ETV Bharat / city

दो साल के हनीमून में ही सरकार का उतर गया पानी : बृजमोहन अग्रवाल

author img

By

Published : May 17, 2022, 7:48 PM IST

Updated : May 18, 2022, 12:46 AM IST

रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawa MLA from Raipur South) ने एक बार फिर भूपेश सरकार पर हमला बोला है. बृजमोहन के मुताबिक राज्य सरकार आंदोलन से डरी हुई है. इसलिए वो इस तरह के आदेश निकालकर आवाज को दबाना चाहती है.

Brijmohan Agarwal allegation on the state government
बृजमोहन अग्रवाल का राज्य सरकार पर आरोप

रायपुर : रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है. बृजमोहन ने कहा कि '' हमने 2 साल सरकार को हनीमून मनाने के लिए छूट दी थी. लेकिन सरकार को हनीमून मनाना भी नहीं (Brijmohan Agarwal took a jibe at Congress) आता. 2 साल के हनीमून में ही सरकार का पानी उतर गया. सरकार के विरोध में सिर्फ 2 साल में ही सामाजिक संगठन , धार्मिक संगठन सड़क पर उतर आए और आंदोलन करने लगे. उन्हें रोकने के लिए सरकार को गैरकानूनी और आपातकाल कानून जारी करना पड़ रहा है. ''

'जेल भरो आंदोलन से डरी सरकार' : ''कांग्रेस का जो लोकतंत्र विरोधी तानाशाही पूर्ण मिनी आपात लगाने का जो षडयंत्र है. उसके विरोध में जेल भरो आंदोलन जो किया गया उससे सरकार घबरा गई है , सरकार परेशान है,डरी हुई है. जेल भरो आंदोलन के दौरान जो हमने गिरफ्तारी दी सरकार के जेलो में जगह नहीं थी इसलिए उन्होंने पूरी गिरफ्तारी शो नहीं की''

बृजमोहन अग्रवाल का राज्य सरकार पर आरोप

''अपने शब्द लेता हूं वापस'' : ''अगर कांग्रेस लोकतांत्रिक है तो आंदोलनकारियों से बुलाकर बात क्यों नहीं की. कांग्रेस के लोग किन-किन शब्दों का उपयोग करते हैं. यह हमें बताने की जरूरत नहीं है. जनता सब जानती है. कल जो एक शब्द का प्रयोग मेरे द्वारा हुआ है कल एक टीवी चैनल में मैंने कहा है अगर मेरे मुंह से वह शब्द निकला है तो मैं उसे वापस लेता हूं.''

''अपराधगढ़ बन गया है छत्तीसगढ़'' : ''पूरे छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ रहे हैं और रायपुर अपराध का गढ़ बन गया है.अपराधियों को सरकार का संरक्षण है. अगर राजधानी में मुख्यमंत्री के नाक के नीचे शासन प्रशासन कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं है तो पूरे प्रदेश में की हालत आप समझ सकते हैं. मैं भी गृहमंत्री रहा हूं लंबे समय से विधायक हूं. रात को 2 बजे तक मैं कार्यक्रमों में रहता हूं. रात को कहीं भी पुलिस नहीं दिखाई देती कहीं भी पुलिस की धमक नहीं दिखाई. शासन प्रशासन की जूतों की धमक अपराधियों में होनी चाहिए , यहां तो मुझे लगता है मुख्यमंत्री की ही धमक नहीं है तो अधिकारियों की कहां धमक होगी''


''किसानों का पैसा खाने वाली सरकार'' : ''छत्तीसगढ़ में जो राजीव जी के नाम से अन्याय योजना चला रहे हैं. जिस दिन कांग्रेस ने कहा था कि हम किसानों को 2500 देंगे उस दिन धान का समर्थन मूल्य 1650 था. आज धान का समर्थन मूल्य 1980 रुपए हो गया है. भूपेश बघेल की सरकार किसानों का पैसा खा रही है. अगर यही राजीव गांधी अन्याय योजना है तो अच्छा है और पूरे देश में लागू करें और किसानों का पैसा खाएं.''

ये भी पढ़ें - रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल की फिसली जुबान, कांग्रेसियों को कहा 'नामर्द', कांग्रेस बोली माफी मांगें पूर्व मंत्री

''अजान की आवाज को कम करने जारी करे आदेश '' : ''आज ज्ञानवापी मस्जिद का सच (Truth of Gyanvapi Mosque) सामने आया है. नरसिम्हा राव की सरकार ने 2000 के पहले एक विधेयक जारी किया था कि धार्मिक स्थानों का जो वजूद है 1947 के पहले था वही माना जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने तुष्टिकरण की नीति के कारण हिंदू समाज के जितने पूजा स्थल रहे उसे खत्म करने का काम किया है. अभी जो कोर्ट के आदेश पर वहां पर जांच हुई है उस जांच में 12 फीट का शिवलिंग मिला है. इस बात को साबित करता है कि भारतीय संस्कृति को समाप्त करने के लिए मुगलों और अंग्रेजों ने यह षड्यंत्र रचा था. कांग्रेस पार्टी को अपना मत स्पष्ट करना चाहिए. जिस प्रकार से देश के अन्य राज्यों में जो अजान के माइक लगे हैं, उसकी आवाज कम की गई है. क्या भूपेश बघेल भी ऐसा आदेश जारी करेंगे.''

रायपुर : रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है. बृजमोहन ने कहा कि '' हमने 2 साल सरकार को हनीमून मनाने के लिए छूट दी थी. लेकिन सरकार को हनीमून मनाना भी नहीं (Brijmohan Agarwal took a jibe at Congress) आता. 2 साल के हनीमून में ही सरकार का पानी उतर गया. सरकार के विरोध में सिर्फ 2 साल में ही सामाजिक संगठन , धार्मिक संगठन सड़क पर उतर आए और आंदोलन करने लगे. उन्हें रोकने के लिए सरकार को गैरकानूनी और आपातकाल कानून जारी करना पड़ रहा है. ''

'जेल भरो आंदोलन से डरी सरकार' : ''कांग्रेस का जो लोकतंत्र विरोधी तानाशाही पूर्ण मिनी आपात लगाने का जो षडयंत्र है. उसके विरोध में जेल भरो आंदोलन जो किया गया उससे सरकार घबरा गई है , सरकार परेशान है,डरी हुई है. जेल भरो आंदोलन के दौरान जो हमने गिरफ्तारी दी सरकार के जेलो में जगह नहीं थी इसलिए उन्होंने पूरी गिरफ्तारी शो नहीं की''

बृजमोहन अग्रवाल का राज्य सरकार पर आरोप

''अपने शब्द लेता हूं वापस'' : ''अगर कांग्रेस लोकतांत्रिक है तो आंदोलनकारियों से बुलाकर बात क्यों नहीं की. कांग्रेस के लोग किन-किन शब्दों का उपयोग करते हैं. यह हमें बताने की जरूरत नहीं है. जनता सब जानती है. कल जो एक शब्द का प्रयोग मेरे द्वारा हुआ है कल एक टीवी चैनल में मैंने कहा है अगर मेरे मुंह से वह शब्द निकला है तो मैं उसे वापस लेता हूं.''

''अपराधगढ़ बन गया है छत्तीसगढ़'' : ''पूरे छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ रहे हैं और रायपुर अपराध का गढ़ बन गया है.अपराधियों को सरकार का संरक्षण है. अगर राजधानी में मुख्यमंत्री के नाक के नीचे शासन प्रशासन कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं है तो पूरे प्रदेश में की हालत आप समझ सकते हैं. मैं भी गृहमंत्री रहा हूं लंबे समय से विधायक हूं. रात को 2 बजे तक मैं कार्यक्रमों में रहता हूं. रात को कहीं भी पुलिस नहीं दिखाई देती कहीं भी पुलिस की धमक नहीं दिखाई. शासन प्रशासन की जूतों की धमक अपराधियों में होनी चाहिए , यहां तो मुझे लगता है मुख्यमंत्री की ही धमक नहीं है तो अधिकारियों की कहां धमक होगी''


''किसानों का पैसा खाने वाली सरकार'' : ''छत्तीसगढ़ में जो राजीव जी के नाम से अन्याय योजना चला रहे हैं. जिस दिन कांग्रेस ने कहा था कि हम किसानों को 2500 देंगे उस दिन धान का समर्थन मूल्य 1650 था. आज धान का समर्थन मूल्य 1980 रुपए हो गया है. भूपेश बघेल की सरकार किसानों का पैसा खा रही है. अगर यही राजीव गांधी अन्याय योजना है तो अच्छा है और पूरे देश में लागू करें और किसानों का पैसा खाएं.''

ये भी पढ़ें - रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल की फिसली जुबान, कांग्रेसियों को कहा 'नामर्द', कांग्रेस बोली माफी मांगें पूर्व मंत्री

''अजान की आवाज को कम करने जारी करे आदेश '' : ''आज ज्ञानवापी मस्जिद का सच (Truth of Gyanvapi Mosque) सामने आया है. नरसिम्हा राव की सरकार ने 2000 के पहले एक विधेयक जारी किया था कि धार्मिक स्थानों का जो वजूद है 1947 के पहले था वही माना जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने तुष्टिकरण की नीति के कारण हिंदू समाज के जितने पूजा स्थल रहे उसे खत्म करने का काम किया है. अभी जो कोर्ट के आदेश पर वहां पर जांच हुई है उस जांच में 12 फीट का शिवलिंग मिला है. इस बात को साबित करता है कि भारतीय संस्कृति को समाप्त करने के लिए मुगलों और अंग्रेजों ने यह षड्यंत्र रचा था. कांग्रेस पार्टी को अपना मत स्पष्ट करना चाहिए. जिस प्रकार से देश के अन्य राज्यों में जो अजान के माइक लगे हैं, उसकी आवाज कम की गई है. क्या भूपेश बघेल भी ऐसा आदेश जारी करेंगे.''

Last Updated : May 18, 2022, 12:46 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.