रायपुर: बिलासपुर मार्ग पर धनेली में छोकरा नाला पर बने पुराने पुल को सोमवार रात 12 बजे ब्लास्ट कर ध्वस्त किया गया. ब्लास्ट की पूरी तैयारी शाम को ही कर दी गई थी. इसके बाद देर रात 12 बजे पूरे पुल को उड़ाया गया. ब्लास्ट इंजीनियरिंग कंपनी के एक्सपर्ट ने इस पुल को ब्लास्ट कर उड़ाया है.
पढ़ें- नारायणपुर-अंतागढ़ मार्ग जर्जर,जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
यातायात के भारी दबाव की वजह से करीब एक दशक पहले इस पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन इस पुल का ऊपरी ढांचा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.इस वजह से पुल पर आवाजाही बंद कर नए पुल के निर्माण की रूपरेखा तैयार की गई.
नया पुल बनकर है तैयार
पुल उड़ाने की खबर मिलते ही ग्राम पंचायत धनेली के सरपंच ने गांव में इसकी सूचना सभी को दे दी, ताकि ग्रामीण रात में अचानक ब्लास्ट की आवाज सुनकर भयभीत न हो. निर्माण के बाद से ही वाहनों की आवाजाही के दौरान पुल इतनी तेजी से कांपता था कि लोग नए पुल कि जगह पुराने बने पुल से ही आवाजाही करने लगे थे.रायपुर- बिलासपुर के लिए धनेली नए पुल का निर्माण किया जा चुका है और यात्रियों की आवाजाही के लिए भी पुल को खोल दिया गया है, जिससे यात्री रायपुर से बिलासपुर बिना किसी रुकावट के आवाजाही कर सके.