बिलासपुर के टिकारापारा में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की डायरिया से मौत हो गई. बुजुर्ग का नाम अर्जुन देवांगन है. देवांगन ने सिम्स में अंतिम सांसें ली. बता दें कि शुक्रवार शाम को तालापारा निवासी मेहंदी रिवजी की भी डायरिया से मौत हो गई थी. अब तक जिले में डायरिया से मरने वालों की संख्या छह हो गई है.
तालापारा के बाद अब टिकरापारा में डायरिया से बुजुर्ग की मौत, अबतक छह ने गंवाई जान - आज की ताजा खबर
15:55 December 11
तालापारा के बाद अब टिकरापारा में डायरिया से बुजुर्ग की मौत, अबतक छह ने गंवाई जान
15:08 December 11
मंडी संशोधन बिल को मंजूरी नहीं मिलने पर बोले कृषि मंत्री चौबे-पुनर्विचार किया जाएगा
मंडी संशोधन बिल को मंजूरी नहीं मिलने पर कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने कहा है कि इसपर पुनर्विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि एक साल तक बिल को क्यों रोका गया, इसपर विचार करेंगे. आने वाले समय में बिल के गुण-दोष को लेकर विचार किया जाएगा. इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.
14:50 December 11
भाजपा नेता की गाड़ी को छोटे हाथी ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे नंद कुमार साय
रायपुर से अंबिकापुर जाने के दौरान भाजपा नेता नंद कुमार साय की गाड़ी को एक छोटे हाथी ने टक्कर मार दी. घटना रावांभाठा शेरे पंजाब होटल के पास की है. घटना में भाजपा के दिग्गज नेता नंद कुमार साय बाल-बाल बचे. घटना की सूचना मिलने पर खमतराई थाने की पुलिस ने छोटे हाथी को काबू कर लिया है और वाहन के ड्राइवर पर कार्रवाई की जा रही है.
12:53 December 11
अफगानिस्तान: भारत से चिकित्सा सहायता की पहली खेप काबुल पहुंची
अफगानिस्तान: भारत से चिकित्सा सहायता की पहली खेप काबुल पहुंची
11:35 December 11
रायपुर: कबीर नगर इलाके में चोरी
रायपुर: कबीर नगर इलाके में चोरी
मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर और कैश ले उड़े चोर
10:31 December 11
कवर्धा: सड़क हादसे में चार युवकों की मौत
कवर्धा: दर्दनाक सड़क हादसे में कवर्धा के चार युवकों की मौके पर मौत हो गई. चारों युवक ऑल्टो कार में सवार थे. इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस मौके पर कटर से काटकर लाशों को निकाल रही है. छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा के मोतीलाल थाना क्षेत्र का मामला है.
10:11 December 11
पिनाका (पिनाका-ईआर) मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर का सफलतापूर्वक परीक्षण
एक्सटेंडेड रेंज पिनाका (पिनाका-ईआर) मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का पोखरण रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. सिस्टम को DRDO प्रयोगशाला ARDE द्वारा पुणे के HEMRL के साथ डिजाइन किया गया है, इस तकनीक को भारतीय उद्योग में ट्रांसफर कर दिया गया है.
07:31 December 11
IMA POP 2021: आज देश को मिलेंगे 319 जांबाज, छत्तीसगढ़ से 2 कैडेट्स शामिल
IMA POP 2021: पासिंग आउट परेड (IMA Passing Out Parade) के बाद 319 कैडेट्स सैन्य अधिकारी के रूप में भारतीय थल सेना में शामिल हो जाएंगे. इन कैडेट्स में सबसे अधिक संख्या उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से है. जाबांज अफसरों के नामों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ से 2 कैडेट्स भी शामिल हैं.
07:00 December 11
breaking news
सिस्टम के कारण ज्यादातर प्रोजेक्ट में देरी हो रही: नितिन गडकरी
15:55 December 11
तालापारा के बाद अब टिकरापारा में डायरिया से बुजुर्ग की मौत, अबतक छह ने गंवाई जान
बिलासपुर के टिकारापारा में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की डायरिया से मौत हो गई. बुजुर्ग का नाम अर्जुन देवांगन है. देवांगन ने सिम्स में अंतिम सांसें ली. बता दें कि शुक्रवार शाम को तालापारा निवासी मेहंदी रिवजी की भी डायरिया से मौत हो गई थी. अब तक जिले में डायरिया से मरने वालों की संख्या छह हो गई है.
15:08 December 11
मंडी संशोधन बिल को मंजूरी नहीं मिलने पर बोले कृषि मंत्री चौबे-पुनर्विचार किया जाएगा
मंडी संशोधन बिल को मंजूरी नहीं मिलने पर कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने कहा है कि इसपर पुनर्विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि एक साल तक बिल को क्यों रोका गया, इसपर विचार करेंगे. आने वाले समय में बिल के गुण-दोष को लेकर विचार किया जाएगा. इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.
14:50 December 11
भाजपा नेता की गाड़ी को छोटे हाथी ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे नंद कुमार साय
रायपुर से अंबिकापुर जाने के दौरान भाजपा नेता नंद कुमार साय की गाड़ी को एक छोटे हाथी ने टक्कर मार दी. घटना रावांभाठा शेरे पंजाब होटल के पास की है. घटना में भाजपा के दिग्गज नेता नंद कुमार साय बाल-बाल बचे. घटना की सूचना मिलने पर खमतराई थाने की पुलिस ने छोटे हाथी को काबू कर लिया है और वाहन के ड्राइवर पर कार्रवाई की जा रही है.
12:53 December 11
अफगानिस्तान: भारत से चिकित्सा सहायता की पहली खेप काबुल पहुंची
अफगानिस्तान: भारत से चिकित्सा सहायता की पहली खेप काबुल पहुंची
11:35 December 11
रायपुर: कबीर नगर इलाके में चोरी
रायपुर: कबीर नगर इलाके में चोरी
मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर और कैश ले उड़े चोर
10:31 December 11
कवर्धा: सड़क हादसे में चार युवकों की मौत
कवर्धा: दर्दनाक सड़क हादसे में कवर्धा के चार युवकों की मौके पर मौत हो गई. चारों युवक ऑल्टो कार में सवार थे. इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस मौके पर कटर से काटकर लाशों को निकाल रही है. छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा के मोतीलाल थाना क्षेत्र का मामला है.
10:11 December 11
पिनाका (पिनाका-ईआर) मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर का सफलतापूर्वक परीक्षण
एक्सटेंडेड रेंज पिनाका (पिनाका-ईआर) मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का पोखरण रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. सिस्टम को DRDO प्रयोगशाला ARDE द्वारा पुणे के HEMRL के साथ डिजाइन किया गया है, इस तकनीक को भारतीय उद्योग में ट्रांसफर कर दिया गया है.
07:31 December 11
IMA POP 2021: आज देश को मिलेंगे 319 जांबाज, छत्तीसगढ़ से 2 कैडेट्स शामिल
IMA POP 2021: पासिंग आउट परेड (IMA Passing Out Parade) के बाद 319 कैडेट्स सैन्य अधिकारी के रूप में भारतीय थल सेना में शामिल हो जाएंगे. इन कैडेट्स में सबसे अधिक संख्या उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से है. जाबांज अफसरों के नामों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ से 2 कैडेट्स भी शामिल हैं.
07:00 December 11
breaking news
सिस्टम के कारण ज्यादातर प्रोजेक्ट में देरी हो रही: नितिन गडकरी