कवर्धा पुलिस ने 07 महीने से फरार चल रहे 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर वन भूमि में अवैध कब्जा खाली करने गए वनरक्षक से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप था. मामला कुकदूर थाना क्षेत्र के कोदवा के जंगल का है.
BREAKING BIG: कवर्धा में वनरक्षक को हत्या की धमकी दे सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के 13 आरोपी गिरफ्तार
16:26 December 04
कवर्धा में वनरक्षक को हत्या की धमकी दे सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के 13 आरोपी गिरफ्तार
16:02 December 04
बैकुंठपुर में 4 और शिवपुर चर्चा में 1 अभ्यर्थी का नामांकन रद्द
नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 के लिए नगरीय निकाय बैकुण्ठपुर में वार्ड क्रमांक 1 से 20 तक के 96 अभ्यर्थियों के नामांकन की संवीक्षा की गई. इसमें वार्ड क्रमांक 1 से 20 तक के लिए 4 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किये गए. वहीं नगरीय निकाय चुनाव के लिए शिवपुर चरचा में वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के लिए 76 अभ्यर्थियों के नामांकन की संवीक्षा की गई. इसमें वार्ड 1 से 15 तक 1 अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त किया गया.
15:58 December 04
बलौदाबाजार के नये एसएसपी बने दीपक कुमार झा, ग्रहण किया पदभार
दीपक कुमार झा ने बलौदाबाजार के नये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने से पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बलौदाबाजार के पूर्व एसपी आईके एलेसेला की अभद्रता से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नाराज थे. आरक्षक से गाली-गलौज करने और धमकाने का ऑडियो वायरल होने के बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया था.
15:32 December 04
बिलासपुर में डायरिया फैलने से फैली सनसनी, कई प्रभावित
बिलासपुर के तारबाहर और तालापारा क्षेत्र में डायरिया फैलने से हड़ंकप मच गया है. डायरिया से 24 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. छोटे बच्चे भी डायरिया से प्रभावित हुए हैं. जिन्हें सिम्स और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मरीजों की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. लेकिन एहतियात के तौर पर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित इलाकों में शिविर लगाकर लोगों को दवाइयां बांटी है.
15:29 December 04
सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी, ससुर निकला बहू का कातिल
कवर्धा पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. ससुर ने ही अपनी बहू की हत्या की थी. इस बात का खुलासा आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में किया है. सुसर ने हत्या कर बहू को फांसी पर लटकाकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया.
13:48 December 04
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में मिले दो छात्र कोरोना संक्रमित
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला कोरोना संक्रमण की चपेट में आया है. जिला एकलव्य आवसीय विद्यालय और कंपोजिट बिल्डिंग (जिला संयुक्त कार्यालय) सील को किया गया है. कम्पोजिट बिल्डिंग के ऊपर स्थित एकलव्य आवसीय छात्रावास में एक छात्र संक्रमित मिलने के बाद इमारत को सील किया गया है.
शासकीय हाई स्कूल सकोला की 1 छात्रा भी कोरोना पॉजिटिव मिली है.
13:11 December 04
NZ V/s IND: एजाज पटेल ने 10 विकटे झटके
NZ V/s IND: एजाज पटेल ने 10 विकटे झटके
11:50 December 04
Cyclone Jawad December 2021: आंध्र प्रदेश और कोस्टल ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश
जवाद के प्रभाव से उत्तर आंध्र प्रदेश और कोस्टल ओडिशा के तटीय इलाकों में बारिश हो रही है. आज से भारी बारिश होने की संभावना है. जवाद अभी पुरी से 400 किमी दूर है. ओडिशा पहुंचने पर इसकी गति 50 किमी प्रति घंटा होगी.
10:38 December 04
दंतेवाड़ा: वसूली के लिए ग्रामीण एरिया में गया फायनेंस एजेंसी का युवक गायब
दंंतेवाड़ा: फाइनेंस एजेंसी में काम करने वाला युवक वसूली के दौरान गायब
फाइनेंस की वसूली के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला था
12 घंटे बाद भी नहीं लौटा घर
परिजनों के आवेदन पर पुलिस टीम खोजबीन में जुटी
दंतेवाड़ा थाने का मामला
09:05 December 04
आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम रौशेय्या का निधन
आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम रौशेय्या का निधन
08:52 December 04
गौरेला पेंड्रा मरवाही: दो दिन में मिले 4 कोरोना संक्रमित
गौरेला पेंड्रा मरवाही: कोरोना संक्रमितों की वापसी में दो दिन में मिले 4 कोरोना संक्रमित
शासकीय स्कूल के दो छात्र-छात्राओं समेत निजी स्कूल के संचालक और उसकी पत्नी मिली संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
निजी स्कूल संचालक और उसकी पत्नी दो दिन पहले ही दिल्ली से लौटे थे
सभी को किया गया आइसोलेट
06:31 December 04
breaking
Cyclone Jawad 2021: 5 दिसंबर को होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा ओडिशा, आंध्र में स्थगित कर दी गई है. चक्रवाती तूफान 'जवाद' (Cyclone Jawad) के शुक्रवार को ओडिशा-आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ने और ओडिशा के पुरी जिले में इसके पहुंचने से पहले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी 64 टीम तैयार रखी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
16:26 December 04
कवर्धा में वनरक्षक को हत्या की धमकी दे सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के 13 आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा पुलिस ने 07 महीने से फरार चल रहे 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर वन भूमि में अवैध कब्जा खाली करने गए वनरक्षक से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप था. मामला कुकदूर थाना क्षेत्र के कोदवा के जंगल का है.
16:02 December 04
बैकुंठपुर में 4 और शिवपुर चर्चा में 1 अभ्यर्थी का नामांकन रद्द
नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 के लिए नगरीय निकाय बैकुण्ठपुर में वार्ड क्रमांक 1 से 20 तक के 96 अभ्यर्थियों के नामांकन की संवीक्षा की गई. इसमें वार्ड क्रमांक 1 से 20 तक के लिए 4 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किये गए. वहीं नगरीय निकाय चुनाव के लिए शिवपुर चरचा में वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के लिए 76 अभ्यर्थियों के नामांकन की संवीक्षा की गई. इसमें वार्ड 1 से 15 तक 1 अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त किया गया.
15:58 December 04
बलौदाबाजार के नये एसएसपी बने दीपक कुमार झा, ग्रहण किया पदभार
दीपक कुमार झा ने बलौदाबाजार के नये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने से पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बलौदाबाजार के पूर्व एसपी आईके एलेसेला की अभद्रता से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नाराज थे. आरक्षक से गाली-गलौज करने और धमकाने का ऑडियो वायरल होने के बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया था.
15:32 December 04
बिलासपुर में डायरिया फैलने से फैली सनसनी, कई प्रभावित
बिलासपुर के तारबाहर और तालापारा क्षेत्र में डायरिया फैलने से हड़ंकप मच गया है. डायरिया से 24 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. छोटे बच्चे भी डायरिया से प्रभावित हुए हैं. जिन्हें सिम्स और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मरीजों की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. लेकिन एहतियात के तौर पर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित इलाकों में शिविर लगाकर लोगों को दवाइयां बांटी है.
15:29 December 04
सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी, ससुर निकला बहू का कातिल
कवर्धा पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. ससुर ने ही अपनी बहू की हत्या की थी. इस बात का खुलासा आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में किया है. सुसर ने हत्या कर बहू को फांसी पर लटकाकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया.
13:48 December 04
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में मिले दो छात्र कोरोना संक्रमित
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला कोरोना संक्रमण की चपेट में आया है. जिला एकलव्य आवसीय विद्यालय और कंपोजिट बिल्डिंग (जिला संयुक्त कार्यालय) सील को किया गया है. कम्पोजिट बिल्डिंग के ऊपर स्थित एकलव्य आवसीय छात्रावास में एक छात्र संक्रमित मिलने के बाद इमारत को सील किया गया है.
शासकीय हाई स्कूल सकोला की 1 छात्रा भी कोरोना पॉजिटिव मिली है.
13:11 December 04
NZ V/s IND: एजाज पटेल ने 10 विकटे झटके
NZ V/s IND: एजाज पटेल ने 10 विकटे झटके
11:50 December 04
Cyclone Jawad December 2021: आंध्र प्रदेश और कोस्टल ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश
जवाद के प्रभाव से उत्तर आंध्र प्रदेश और कोस्टल ओडिशा के तटीय इलाकों में बारिश हो रही है. आज से भारी बारिश होने की संभावना है. जवाद अभी पुरी से 400 किमी दूर है. ओडिशा पहुंचने पर इसकी गति 50 किमी प्रति घंटा होगी.
10:38 December 04
दंतेवाड़ा: वसूली के लिए ग्रामीण एरिया में गया फायनेंस एजेंसी का युवक गायब
दंंतेवाड़ा: फाइनेंस एजेंसी में काम करने वाला युवक वसूली के दौरान गायब
फाइनेंस की वसूली के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला था
12 घंटे बाद भी नहीं लौटा घर
परिजनों के आवेदन पर पुलिस टीम खोजबीन में जुटी
दंतेवाड़ा थाने का मामला
09:05 December 04
आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम रौशेय्या का निधन
आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम रौशेय्या का निधन
08:52 December 04
गौरेला पेंड्रा मरवाही: दो दिन में मिले 4 कोरोना संक्रमित
गौरेला पेंड्रा मरवाही: कोरोना संक्रमितों की वापसी में दो दिन में मिले 4 कोरोना संक्रमित
शासकीय स्कूल के दो छात्र-छात्राओं समेत निजी स्कूल के संचालक और उसकी पत्नी मिली संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
निजी स्कूल संचालक और उसकी पत्नी दो दिन पहले ही दिल्ली से लौटे थे
सभी को किया गया आइसोलेट
06:31 December 04
breaking
Cyclone Jawad 2021: 5 दिसंबर को होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा ओडिशा, आंध्र में स्थगित कर दी गई है. चक्रवाती तूफान 'जवाद' (Cyclone Jawad) के शुक्रवार को ओडिशा-आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ने और ओडिशा के पुरी जिले में इसके पहुंचने से पहले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी 64 टीम तैयार रखी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.