रायपुरः राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज भाजपा की अहम बैठक (Important meeting of BJP) बुलाई गई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सभी संभाग और जिला के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्ष और प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आगामी होने वाले कार्यक्रम (program) की रूपरेखा तैयार की गई.
इसके साथ ही प्रदेश में अनेक मुद्दों को लेकर आक्रोश आंदोलन (Upcoming Anger Movement) की भी रणनीति (strategy) बनाई गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बने थे और 14 अक्टूबर को हमारे देश के प्रधानमंत्री बने और 7 अक्टूबर 2021 को 20 साल उनके जन सेवक के रूप में पूरे हो रहे हैं. तो इस साल भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) 20 दिन का कार्यक्रम चलाने वाली है. सेवा और समर्पण (service and dedication) के नाम से और 20 दिन अलग-अलग कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई.
गरीब बस्तियों और अस्पतालों में फल का होगा वितरण
प्रदेश कार्यालय में व्यक्तित्व की प्रदर्शनी होगी. गरीब बस्तियों में अनाथालय में अस्पतालों में फल वितरण (fruit distribution) का कार्यक्रम होगा. हेल्थ कैंप (health camp) जिलों में किया जाएगा और डोनेशन के कार्यक्रम भी युवा मोर्चा द्वारा किया जाएगा. सफाई का कार्यक्रम चलेगा. 25 सितंबर दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है उनके जयंती को बूथ स्तर तक मनाया जाएगा. 2 अक्टूबर को गांधीजी की जयंती है. उस समय साफ सफाई का कार्यक्रम किया जाएगा. पूरा 20 दिन का कार्यक्रम बना है
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल की जनसेवा का कार्यकाल 7 अक्टूबर को पूरा होने जा रहा है. तो जन्मदिन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक लगातार अभियान और कार्य योजना बनाया गया है. इसके अलग- अलग आयाम हैं. जिसमें बूथ स्तर तक गतिविधियां आयोजन किया जाएगा. पर्यावरण संबंधित गतिविधियां की जाएंगी.
तूल पकड़ता जा रहा पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से अभद्रता का मामला
प्रत्येक तहसील पर भाजपा किसान मोर्चा का प्रदर्शन
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में बद से बदतर स्थिति निर्मित हो रही है और छत्तीसगढ़ रैंकिंग में लगातार पिछड़ता जा रहा है, छत्तीसगढ़ के कॉलेज और यूनिवर्सिटी टॉप 100 के अंदर स्थान नहीं बना पाये हैं. किसी भी प्रदेश के आगे फ्यूचर को तैयार करने का भविष्य को तैयार करने का हमारा सोर्स है शिक्षा. शिक्षा जिसके माध्यम से हम आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि 13 और 14 तारीख को एक आंदोलन इन्हीं मुद्दों को लेकर किया जाएगा.