ETV Bharat / city

बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ले रही हैं बैठक, 'मिशन 2023' पर मंथन जारी

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 11:49 AM IST

Updated : Dec 7, 2020, 4:20 PM IST

छत्तीसगढ़ की प्रदेश बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक ले रही हैं. दो-दो घंटे के शेड्यूल में मीटिंग होगी. सांसदों और विधायकों के साथ भी डी पुरंदेश्वरी बैठक करेंगी.

D. Purandeshwari on tour to Chhattisgarh
डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ दौर पर

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी प्रभारी की कमान संभालने के बाद डी पुरंदेश्वरी पहली बैठक ले रही हैं. छत्तीसगढ़ दौरे पर उनके साथ प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन भी हैं. भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक चल रही है. दो-दो घंटे के शेड्यूल में मंथन किया जाएगा. प्रदेश पदाधिकारियों, कोर कमेटियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें होंगी. इसके अलावा प्रदेश बीजेपी प्रभारी सांसदों और विधायकों के साथ भी चर्चा कर सकती हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि ये बैठक छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएगी.

डी पुरंदेश्वरी ले रही हैं बैठक

पढ़ें- रमन सिंह का भूपेश सरकार पर तंज, कहा- 'लालू तो चारा कांड में गए, यह लोग गोबर में जाएंगे'

बीजेपी प्रदेश प्रभारी के आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी की गई थी. एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे. एयरपोर्ट पर पंथी नृत्य का भी आयोजन किया गया. युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाली. पदाधिकारियों के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ दौर पर

प्रदेश बीजेपी मिशन 2023 के लिए कर रही तैयारी

डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ में बीजेपी के मिशन 2023 को मजबूती देने की मकसद से दौरा कर रही हैं. उनका बस्तर और सरगुजा संभाग में ज्यादा ध्यान केंद्रित होगा. अभी बीजेपी राज्य में सिर्फ 15 सीटों पर काबिज है. इस लिहाज से पुरंदेश्वरी के लिए बस्तर और सरगुजा को लेकर विशेष रणनीति बनाने का जिम्मा सौंपा गया है.

bjp-state-incharge-d-purandeswari-reached-chhattisgarh
एयरपोर्ट पर किया गया प्रदेश प्रभारी का स्वागत

2023 को ध्यान में रखते हुए बन रही रणनीति

बीजेपी ने मिशन 2023 को ध्यान में रखते हुए चार महीने पहले प्रदेश बीजेपी में बदलाव किया था. विष्णुदेव साय को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी. नए अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही छत्तीसगढ़ में नए प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति के बाद पहली बार अब एक साथ कार्ययोजना बनेगी. जिसका नेतृत्व डी पुरंदेश्वरी कर रही हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी प्रभारी की कमान संभालने के बाद डी पुरंदेश्वरी पहली बैठक ले रही हैं. छत्तीसगढ़ दौरे पर उनके साथ प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन भी हैं. भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक चल रही है. दो-दो घंटे के शेड्यूल में मंथन किया जाएगा. प्रदेश पदाधिकारियों, कोर कमेटियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें होंगी. इसके अलावा प्रदेश बीजेपी प्रभारी सांसदों और विधायकों के साथ भी चर्चा कर सकती हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि ये बैठक छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएगी.

डी पुरंदेश्वरी ले रही हैं बैठक

पढ़ें- रमन सिंह का भूपेश सरकार पर तंज, कहा- 'लालू तो चारा कांड में गए, यह लोग गोबर में जाएंगे'

बीजेपी प्रदेश प्रभारी के आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी की गई थी. एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे. एयरपोर्ट पर पंथी नृत्य का भी आयोजन किया गया. युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाली. पदाधिकारियों के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ दौर पर

प्रदेश बीजेपी मिशन 2023 के लिए कर रही तैयारी

डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ में बीजेपी के मिशन 2023 को मजबूती देने की मकसद से दौरा कर रही हैं. उनका बस्तर और सरगुजा संभाग में ज्यादा ध्यान केंद्रित होगा. अभी बीजेपी राज्य में सिर्फ 15 सीटों पर काबिज है. इस लिहाज से पुरंदेश्वरी के लिए बस्तर और सरगुजा को लेकर विशेष रणनीति बनाने का जिम्मा सौंपा गया है.

bjp-state-incharge-d-purandeswari-reached-chhattisgarh
एयरपोर्ट पर किया गया प्रदेश प्रभारी का स्वागत

2023 को ध्यान में रखते हुए बन रही रणनीति

बीजेपी ने मिशन 2023 को ध्यान में रखते हुए चार महीने पहले प्रदेश बीजेपी में बदलाव किया था. विष्णुदेव साय को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी. नए अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही छत्तीसगढ़ में नए प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति के बाद पहली बार अब एक साथ कार्ययोजना बनेगी. जिसका नेतृत्व डी पुरंदेश्वरी कर रही हैं.

Last Updated : Dec 7, 2020, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.