रायपुर :राजस्थान के उदयपुर में हुए घटना को लेकर आज पूरे देश में आक्रोश है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और भाजपा नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उदयपुर की घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए कहा (Dharamlal Kaushik and Raman Singh surrounded the Congress) कि "पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भी निंदा की है. साथ ही बीजेपी को मामले में राजनीति नहीं करने की सलाह पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने दी है.
बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार : नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर पलटवार करते हुए मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) ने कहा कि '' उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है वहां भी इस तरह की घटनाएं हो रही है. मध्य प्रदेश में किसकी सरकार है फिर भी वहां ऐसी घटनाएं हो रही है. ऐसी घटना को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए.''
स्वास्थ्यमंत्री के पत्र पर दिया बयान : जीएसटी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा वित्त मंत्री को लिखे पत्र पर मोहन मरकाम ने कहा कि ''जब जीएसटी की बैठक हुई थी तब कहा गया था कि उत्पादित राज्य को क्षतिपूर्ति राशि दिया जाएगा . छत्तीसगढ़ को 20000 हजार करोड़ रुपए अभी तक नहीं दिया गया है. सबसे ज्यादा नुकसान छत्तीसगढ़ को हो रहा है. छत्तीसगढ़ की क्षतिपूर्ति राशि बढ़ानी चाहिए. यही हमारी मांग है.'' महाराष्ट्र के फ्लोर टेस्ट पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि ''मुझे लगता है जिस ढंग से लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास बीजेपी कर रही है, हर जगह धनबल का उपयोग कर निर्वाचित सरकार को गिराती है, यह बहुत चिंतनीय है, मुझे लगता है गठबंधन की सरकार ही फ्लोर टेस्ट में जीतेगी.''