रायपुर : राजधानी में वाहन पार्किंग के लिए बनाए गए पार्किंग स्थलों में अवैध वसूली की शिकायत आ रही है. भाजपा के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने पार्किंग ठेकेदारों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थलों पर ठेकेदार अपने मनमाफिक पार्किंग स्थल पर शुल्क वसूली कर रहे हैं. शहर के पार्किंग स्थल बिना किसी निर्देश और नियम के चल रहे हैं. जिस पर रोक लगाने की बात कही है. अधिकारियों ने अगर इस पर रोक नहीं लगाई तो आने वाले समय में सड़क पर उतर कर भाजपा प्रदर्शन करेगी.
![BJP angry over illegal recovery in parking lot of Municipal Corporation Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-parking-avb-cg10001_27032021162136_2703f_1616842296_914.jpg)
![BJP angry over illegal recovery in parking lot of Municipal Corporation Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-parking-avb-cg10001_27032021162136_2703f_1616842296_613.jpg)
रायपुर: नहीं मिल रहा राजस्व, प्रॉपर्टी मेंटेनेंस में आ रही दिक्कतें
नगर निगम के उपायुक्त का कहना है कि यहां पर ठेकेदार के माध्यम से इन पार्किंग स्थलों का संचालन किया जाता है. वाहन चालकों को वाहन पार्किंग करने पर रसीद काटकर भी दी जाती है. उन्होंने कहा कि रसीद में नियम और शर्तें लिखी हुई होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हैं. उन्होंने गलती स्वीकारते हुए कहा कि पार्किंग स्थलों में वाहन चालकों को दी जाने वाली रशीद पर समय अवधि का भी उल्लेख नहीं होता है.ना ही पार्किंग स्थल पर वाहन चालकों से लिए जाने वाले शुल्क के लिए किसी तरह के बोर्ड भी नहीं लगाए गए.