आज की देश की बड़ी खबरें जिन पर रहेंगी नजरें
1- यूएनएससी की अध्यक्षता का आज से भारत की औपचारिक शुरुआत
भारत ने वैसे तो एक अगस्त को ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाल लिया है, लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत आज से होगी. इस दौरान वह तीन प्रमुख क्षेत्रों समुद्री सुरक्षा, शांतिरक्षण और आतंकवाद को रोकने संबंधी विशेष कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा. पीएम मोदी के लिए तो बेहद ही खास है, क्लिक कर जानें.
2- क्या खत्म होगा हंगामा, चलेगी संसद की कार्यवाही ?
संसद का मॉनसून सत्र लगातार बाधित हो रहा है. एक आकलन बताता है कि अब तक टैक्सपेयर्स के 133 करोड़ रुपये बर्बाद हो चुके हैं. लेकिन न तो पक्ष और न ही विपक्ष एक साथ बैठकर इस मुद्दे का हल निकाल पा रहे हैं. दो दिन पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि सरकार पेगासस पर चर्चा के लिए तैयार हो जाए, वे संसद चलने देंगे, दूसरी ओर सरकार का कहना है कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है. क्या आज संसद चलेगी. इस पर सभी की नजरें बनी हुई हैं.
3- तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी सोमवार को करेंगे त्रिपुरा का दौरा
पिछले सप्ताह प्रशांत किशोर की टीम को त्रिपुरा के एक होटल से बाहर निकलने नहीं दिया गया था. इसके बाद से तृणमूल कांग्रेस भड़की हुई है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी आज त्रिपुरा जाएंगे. वे अपने पार्टी सदस्यों से मुलाकात कर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा भी ले सकते हैं. क्या है टीएमसी की योजना और अभिषेक की उसमें क्या होगी भूमिका, जानें.
4. पीएम मोदी आज डिजिटल भुगतान के लिए 'ई-रुपी' की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डिजिटल भुगतान समाधान 'ई-रुपी' (e-RUPI) की शुरुआत करेंगे.
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें -
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केसों में भारी उछाल, कहीं यह तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं !
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के केसों में भारी उछाल देखने को मिला है. एक दिन में रिकॉर्ड 214 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जो सबसे ज्यादा चिंता की बात है. अकेले दुर्ग जिले में 70 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. कोविड की दूसरी लहर के दौरान दुर्ग में सबसे ज्यादा केस सामने आए थे. रविवार को प्रदेश में कुल 22 हजार से ज्यादा लोगों की कोविड जांच की गई. जिसमें कुल 214 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. करीब 157 मरीज कोरोना को मात देकर वापस लौटे हैं..click here.
छत्तीसगढ़ में 2 साल बाद सोमवार से खुल रहे स्कूल और कॉलेज, जानिए कैसे होगी कक्षाएं संचालित ?
छत्तीसगढ़ में सोमवार से स्कूलों और कॉलेजों पर लटके ताले खुल रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई होगी. सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज सोमवार से खुल रहे हैं. जानिए किन नियमों का इस दौरान पालन किया जाएगा. click here
सावन के दूसरे सोमवार पर बना विशेष संयोग, ऐसे करें भगवान भोलेनाथ की पूजा ?
इस बार सावन महीने का दूसरा सोमवार विशेष संयोग लेकर आया है. इस दिन कृतिका नक्षत्र के साथ कृष्ण पक्ष की नवमी का भी योग है. जो भी जातक इस योग में भगवान शिव की पूजा अर्चना करेगा वह पुण्य फल का भागी होगा. click here
छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें जो बनी सुर्खियां-
बचपन का प्यार गाने के ओरिजनल सिंगर कमलेश बरोट ने जताई सहदेव से मिलने की इच्छा
'बचपन का प्यार' गाने के असली सिंगर कमलेश बरोट ने सहदेव से मिलने की इच्छा जताई है. कमलेश मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं और उनका यह गाना 2019 में रिलीज हुआ था. कमलेश बरोट ने इस गाने को लेकर ईटीवी भारत से बात की है. click here
बस्तर IG और एसपी ने शहर में की नाइट पेट्रोलिंग, जवानों से कहा रहें अलर्ट
जगदलपुर शहर में नाइट पेट्रोलिंग के दौरान खुद बस्तर के आईजी सुंदरराज पी और एसपी ने चेकिंग प्वाइंट का जायजा लिया. जिसके बाद होटल, लॉज और बस स्टैंड पहुंचकर रजिस्टरों का उचित ढंग से एंट्री करने का निर्देश भी दिया. वहीं शहर में तैनात पुलिस जवानों को उन्होंने अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. click here
कैदियों की रिहाई के लिए छत्तीसगढ़ में शुरू हो रहा 'उन्मुक्त' अभियान
छत्तीसगढ़ में समय से पूर्व रिहाई के पात्र बंदियों के लिए 'उन्मुक्त' अभियान की शुरूआत की गई है. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. click here
आई-रेड एप्लीकेशन के जरिए सड़क दुर्घटनाओं की होगी मॉनिटरिंग
छत्तीसगढ़ में रोड एक्सीडेंट की मॉनिटरिंग करने के लिए ट्रैफिक पुलिस विभाग आई-रेड एप्लीकेशन का सहयोग लेने जा रहा है. आई-रेड एप्लीकेशन पर छत्तीसगढ़ में कहीं भी सड़क हादसे होते हैं तो उसे एप्लीकेशन पर अपलोड किया जाएगा. इस एप्लीकेशन से चार डिपार्टमेंट भी जुड़ेंगे. click here
ये तस्वीर शर्मनाक है: खस्ताहाल सड़क का दर्द, खाट में लादकर मरीज को एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया
बलरामपुर में खस्ताहाल सड़क की वजह से एक बुजुर्ग मरीज के घर एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. परिजनों ने एक किलोमीटर तक बुजुर्ग को खाट में लेकर एंबुलेंस तक पहुंचाया. click here
मवेशियों पर काम नहीं करती सरकारी दवा, कोरबा के पशुपालक निजी इलाज करवाने को मजबूर
गोकुल नगर से पूरे कोरबा शहर को दूध सप्लाई होती है. यहां पशुपालकों के लगभग 100 परिवार रहते हैं. जिनका दूध का व्यवसाय है. यह पशुपालक मवेशियों में होने वाली बीमारी को लेकर परेशान हैं. इनका आरोप है कि सरकारी दवाएं पशुओं के इलाज में असरदार नहीं हैं और उन्हें प्राइवेट अस्पतालों से अपने मवेशियों का इलाज करवाना पड़ रहा है. click here
दंतेवाड़ा में नकली नक्सली बनकर लूटपाट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में खुद को नक्सली बताकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके लिए आरोपियों ने एनसीसी की वर्दी का इस्तेमाल किया है ताकि वह नक्सली जैसे दिखाई दें. 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. click here
सावन के दूसरे सोमवार पर बना विशेष संयोग, ऐसे करें भगवान भोलेनाथ की पूजा ?
इस बार सावन महीने का दूसरा सोमवार विशेष संयोग लेकर आया है. इस दिन कृतिका नक्षत्र के साथ कृष्ण पक्ष की नवमी का भी योग है. जो भी जातक इस योग में भगवान शिव की पूजा अर्चना करेगा वह पुण्य फल का भागी होगा. click here
EXPLAINER :
ललन सिंह को पार्टी अध्यक्ष बनाकर नीतीश ने क्यों लिया चौंकाने वाला फैसला, जानें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगड़ी जाति से आने वाले ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. इस निर्णय से हर कोई भौंचक रह गया. क्या नीतीश कुमार भाजपा पर दबाव की राजनीति कर रहे हैं या फिर उनके निशाने पर कोई और है. क्या नीतीश लालू यादव को टारगेट कर रहे हैं क्योंकि लालू और ललन सिंह की लड़ाई मीडिया में चर्चा का विषय बन गई थी. क्या है नीतीश की रणनीति और क्यों उन्होंने ऐसा चौंकाने वाला लिया फैसला, क्लिक कर जानें.