छत्तीसगढ़ में आज 46 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 46 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. तो वहीं शनिवार को किसी भी शख्स की कोरोना से मौत नहीं हुई है.
LIVE BREAKING: छत्तीसगढ़ में शनिवार 46 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान - भूपेश बघेल
23:04 September 04
छत्तीसगढ़ में शनिवार 46 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, नहीं हुई कोई मौत
23:00 September 04
बलौदाबाजार में 5 साल के बच्चे के किडनैपर को उम्र कैद
बलौदाबाजार में 5 साल के बच्चे के अपहरण केस में किडनैपर को उम्र कैद की सजा मिली है. साल 2019 में बिलाईगढ़ के कैथा गांव में 5 साल के बच्चे का अपहरण हुआ था. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था
19:26 September 04
रायपुर में महिला आयोग की सुनवाई में डॉक्टर से मारपीट
रायपुर में महिला आयोग की सुनवाई के दौरान हंगामा हो गया. यहां सुयश अस्पताल के डॉक्टर मनोज लोहाटी से मारपीट की घटना हुई है. महिला की शिकायत पर चल रही सुनवाई में डॉक्टर यहां आए हुए थे. आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक के पीए अभिषेक सिंह पर मारपीट का आरोप लगा है.
19:23 September 04
गरियाबंद में जेवरात चोरी केस में भाई निकला चोर
गरियाबंद में दिनदहाड़े जेवरात चोरी केस में भाई निकला चोर
नगरी से पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार
कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल
18:15 September 04
दंतेवाड़ा में एक लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा में एक लाख के इनामी नक्सली धनसिंह ने एसपी के सामने किया सरेंडर. धनसिंह अमदाई एरिया कमेटी अंतर्गत बोदली पंचायत जनताना सरकार का अध्यक्ष था. इस पर हत्या, ब्लास्ट और आगजनी जैसी कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. यह कई बड़ी नक्सली गतिविधि में भी शामिल रहा है.
17:25 September 04
सीएम बघेल के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का पलटवार
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल के प्रेस कॉन्फ्रेंस और बीजेपी पर लगाए गए आरोपों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल और उनका मंत्रिमंडल अनर्गल बातें फैला रहा है. उल्टा चोर कोतवाल को डाटे जैसा बर्ताव सीएम बघेल कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सीएम भूपेश बघेल के पिता, नंदकुमार बघेल पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर भगवान श्री राम के प्रति और ब्राह्मणों के प्रति गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. वास्तव में पूरे समाज के बीच में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने सीनियर बघेल के करतूतों पर शर्मिंदगी जाहिर करने का प्रयास नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल डी पुरंदेश्वरी की बातों को गलत तरीके से पेश कर भ्रम फैला रहे हैं.
विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश में किसानों की स्थिति अच्छी नहीं है. सैंकड़ों किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उनके मंत्रियों और विधायकों में झगड़ा चल रहा है. इनका विधायक सरगुजा के आदिवासियों को अंगूठा छाप कहता है. कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों और कमजोरियों को छुपाने के लिए भ्रम फैला रही है. इस दौरान पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि एक साथ 10 मंत्री मैदान में उतरकर डी पुरंदेश्वरी पर हमला करते हैं तो समझ लीजिए कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सीएम का प्रेस कॉन्फ्रेंस एक तरह से शक्ति प्रदर्शन जाहिर करने का माध्यम था
14:13 September 04
रायपुर: भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के विवादित बयान को लेकर सीएम भूपेश की PC
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा - 'भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 3 दिवसीय शिविर में प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी सहित तमाम नेता शामिल हुए. उनके चिंतन में नक्सली समस्या नहीं था, आदिवासियों की समस्या, शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता नहीं थी. उनकी चिंता थी धर्मान्तरण, ओबीसी को कैसे साधना, आदिवासियों को कैसे साधना ये चिंता थी. हमारी छत्तीसगढ़ महतारी सभी का सम्मान करती है, यहां पर्दा प्रथा नहीं है. छत्तीसगढ़ में हमेशा नारियों का सम्मान रहा है, मैं पुरंदेश्वरी को कुछ नहीं कहूंगा. बीजेपी की सबसे बड़ी चिंता किसान मुख्यमंत्री होना और यह सरकार किसानों का होना है. और ये किसानों पर थूकने की बात कही है.उनके मन में कितनी घृणा है, यह दिख रही है'.
13:33 September 04
रायपुर: भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के विवादित बयान को लेकर सीएम भूपेश की PC
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजीव भवन रायपुर में ले रहे पत्रकारवार्ता
भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के विवादित बयान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस
सीएम बघेल ने डी पुरंदेश्वरी के बयान पर साधा निशाना
PC में सरकार के सभी वरिष्ठ मंत्री मौजूद
13:23 September 04
अंबिकापुर पहुंचे टीएस सिंहदेव
स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव पहुंचे अम्बिकापुर
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय भी हैं साथ
13:21 September 04
बिलासपुर: महिला सरपंच के घर चोरी
बिलासपुर: महिला सरपंच के घर देर रात अज्ञात चोरों ने बोला धावा
कैश व सोने की ज्वेलरी समेत लाखों का सामान पार
जयराम नगर की सरपंच गिरिजा देवी अग्रवाल के घर हुई चोरी
घटना के वक्त सोया था परिवार
मौके पर पहुंची मस्तूरी पुलिस
13:18 September 04
अंबिकापुर पहुंचे टीएस सिंहदेव
स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव पहुंचे अम्बिकापुर
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय भी हैं साथ
13:01 September 04
मरवाही: 'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 2 और विधायक बढ़ सकते हैं'
GPM: मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान
12 सितंबर को राहुल गांधी के दौरे पर पी एल पुनिया का फोन आया था
'ढाई - ढाई साल के मामले पर शांत रहने के निर्देश दिए'
'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 70 विधायक हैं ,दो विधायक और बढ़ सकते हैं"
11:57 September 04
रायपुर: मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक आज
रायपुर: राजधानी में मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक आज
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में होगी बैठक
धान खरीदी समेत सरप्लस धान की नीलामी के संबंध में होगी चर्चा
आज शाम 4 बजे होगी बैठक
मंत्री मोहम्मद अकबर, प्रेमसाय सिंह टेकाम, रविंद्र चौबे होंगे शामिल
11:54 September 04
स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही: स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे मरवाही
हेलीकॉप्टर से पहुंचे मरवाही
मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव से मिलेंगे टीएस
11:27 September 04
रायपुर: जुआ खेल रहे 15 जुआरी गिरफ्तार
रायपुर: सदर बाजार झाबक गली स्थित सूनी बिल्डिंग में आधी रात को पुलिस की दबिश
जुआ खेल रहे 15 जुआरी गिरफ्तार
साढ़े 4 लाख कैश बरामद
सभी जुआरी रायपुर धमतरी महासमुंद के रहने वाले
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
10:15 September 04
यूपी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ
बाढ़ से 5 तहसील प्रभावित हैं, जिसमें डुमरियागंज और नौगढ़ सर्वाधिक प्रभावित हैं. जिले की लगभग 2 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है. राप्ती नदी खतरे के निशान से लगभग 1.5-2 मीटर ऊपर बह रही है. बूढ़ी राप्ती सहित कई छोटी बड़ी नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है.
09:37 September 04
सिंहराज ने शूटिंग में रजत पदक जीता
टोक्यो पैरालंपिक: शूटिंग के P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 में मनीष नरवाल ने स्वर्ण पदक और सिंहराज ने रजत पदक जीता.
09:06 September 04
Tokiyo paralympic: बैडमिंटन में सुहास एल. यथिराज ने सेतियावान फ्रेडी को हराया
बैडमिंटन के पुरुष एकल SL4 में सुहास एल. यथिराज ने सेतियावान फ्रेडी को हराया. अब वे स्वर्ण पदक के लिए खेलेंगे.
08:30 September 04
महाराष्ट्र: मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश
-
महाराष्ट्र: मुंबई के कई इलाकों में बारिश हुई। तस्वीरें चूनाभट्टी इलाके की हैं। pic.twitter.com/GijxOrA5uT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">महाराष्ट्र: मुंबई के कई इलाकों में बारिश हुई। तस्वीरें चूनाभट्टी इलाके की हैं। pic.twitter.com/GijxOrA5uT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2021महाराष्ट्र: मुंबई के कई इलाकों में बारिश हुई। तस्वीरें चूनाभट्टी इलाके की हैं। pic.twitter.com/GijxOrA5uT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2021
महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी से मध्यम बारिश हो रही है. मुंबई के चूनाभट्टी इलाके में बारिश हो रही है.
07:36 September 04
5 सितम्बर को प्रमोद कुमार शुक्ला को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
रायपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर को छत्तीसगढ़ के शिक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर यह सम्मान समारोह 5 सितम्बर को वर्चुअल रूप से आयोजित होगा. राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2021 से सम्मानित होने वाले प्रमोद कुमार शुक्ला एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावंड, जिला बस्तर में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं. राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए इस साल पूरे देश से 44 शिक्षकों का चयन किया गया है. इसमें छत्तीसगढ़ के व्याख्याता प्रमोद कुमार शुक्ला का भी चयन हुआ है.
07:04 September 04
big breaking of today 4 september
रायपुर: लगभग एक हफ्ते के बाद प्रदेश में कोरोना से 1 संक्रमित की मौत हुई है. ये मौत राजनांदगांव में हुई. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.14 प्रतिशत हो गई है. शुक्रवार को 26 हजार 934 सैंपल की जांच की गई जिसमें 37 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. 40 कोरोना मरीज ठीक हुए. प्रदेश के 12 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है.
23:04 September 04
छत्तीसगढ़ में शनिवार 46 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, नहीं हुई कोई मौत
छत्तीसगढ़ में आज 46 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 46 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. तो वहीं शनिवार को किसी भी शख्स की कोरोना से मौत नहीं हुई है.
23:00 September 04
बलौदाबाजार में 5 साल के बच्चे के किडनैपर को उम्र कैद
बलौदाबाजार में 5 साल के बच्चे के अपहरण केस में किडनैपर को उम्र कैद की सजा मिली है. साल 2019 में बिलाईगढ़ के कैथा गांव में 5 साल के बच्चे का अपहरण हुआ था. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था
19:26 September 04
रायपुर में महिला आयोग की सुनवाई में डॉक्टर से मारपीट
रायपुर में महिला आयोग की सुनवाई के दौरान हंगामा हो गया. यहां सुयश अस्पताल के डॉक्टर मनोज लोहाटी से मारपीट की घटना हुई है. महिला की शिकायत पर चल रही सुनवाई में डॉक्टर यहां आए हुए थे. आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक के पीए अभिषेक सिंह पर मारपीट का आरोप लगा है.
19:23 September 04
गरियाबंद में जेवरात चोरी केस में भाई निकला चोर
गरियाबंद में दिनदहाड़े जेवरात चोरी केस में भाई निकला चोर
नगरी से पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार
कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल
18:15 September 04
दंतेवाड़ा में एक लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा में एक लाख के इनामी नक्सली धनसिंह ने एसपी के सामने किया सरेंडर. धनसिंह अमदाई एरिया कमेटी अंतर्गत बोदली पंचायत जनताना सरकार का अध्यक्ष था. इस पर हत्या, ब्लास्ट और आगजनी जैसी कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. यह कई बड़ी नक्सली गतिविधि में भी शामिल रहा है.
17:25 September 04
सीएम बघेल के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का पलटवार
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल के प्रेस कॉन्फ्रेंस और बीजेपी पर लगाए गए आरोपों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल और उनका मंत्रिमंडल अनर्गल बातें फैला रहा है. उल्टा चोर कोतवाल को डाटे जैसा बर्ताव सीएम बघेल कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सीएम भूपेश बघेल के पिता, नंदकुमार बघेल पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर भगवान श्री राम के प्रति और ब्राह्मणों के प्रति गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. वास्तव में पूरे समाज के बीच में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने सीनियर बघेल के करतूतों पर शर्मिंदगी जाहिर करने का प्रयास नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल डी पुरंदेश्वरी की बातों को गलत तरीके से पेश कर भ्रम फैला रहे हैं.
विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश में किसानों की स्थिति अच्छी नहीं है. सैंकड़ों किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उनके मंत्रियों और विधायकों में झगड़ा चल रहा है. इनका विधायक सरगुजा के आदिवासियों को अंगूठा छाप कहता है. कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों और कमजोरियों को छुपाने के लिए भ्रम फैला रही है. इस दौरान पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि एक साथ 10 मंत्री मैदान में उतरकर डी पुरंदेश्वरी पर हमला करते हैं तो समझ लीजिए कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सीएम का प्रेस कॉन्फ्रेंस एक तरह से शक्ति प्रदर्शन जाहिर करने का माध्यम था
14:13 September 04
रायपुर: भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के विवादित बयान को लेकर सीएम भूपेश की PC
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा - 'भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 3 दिवसीय शिविर में प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी सहित तमाम नेता शामिल हुए. उनके चिंतन में नक्सली समस्या नहीं था, आदिवासियों की समस्या, शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता नहीं थी. उनकी चिंता थी धर्मान्तरण, ओबीसी को कैसे साधना, आदिवासियों को कैसे साधना ये चिंता थी. हमारी छत्तीसगढ़ महतारी सभी का सम्मान करती है, यहां पर्दा प्रथा नहीं है. छत्तीसगढ़ में हमेशा नारियों का सम्मान रहा है, मैं पुरंदेश्वरी को कुछ नहीं कहूंगा. बीजेपी की सबसे बड़ी चिंता किसान मुख्यमंत्री होना और यह सरकार किसानों का होना है. और ये किसानों पर थूकने की बात कही है.उनके मन में कितनी घृणा है, यह दिख रही है'.
13:33 September 04
रायपुर: भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के विवादित बयान को लेकर सीएम भूपेश की PC
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजीव भवन रायपुर में ले रहे पत्रकारवार्ता
भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के विवादित बयान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस
सीएम बघेल ने डी पुरंदेश्वरी के बयान पर साधा निशाना
PC में सरकार के सभी वरिष्ठ मंत्री मौजूद
13:23 September 04
अंबिकापुर पहुंचे टीएस सिंहदेव
स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव पहुंचे अम्बिकापुर
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय भी हैं साथ
13:21 September 04
बिलासपुर: महिला सरपंच के घर चोरी
बिलासपुर: महिला सरपंच के घर देर रात अज्ञात चोरों ने बोला धावा
कैश व सोने की ज्वेलरी समेत लाखों का सामान पार
जयराम नगर की सरपंच गिरिजा देवी अग्रवाल के घर हुई चोरी
घटना के वक्त सोया था परिवार
मौके पर पहुंची मस्तूरी पुलिस
13:18 September 04
अंबिकापुर पहुंचे टीएस सिंहदेव
स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव पहुंचे अम्बिकापुर
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय भी हैं साथ
13:01 September 04
मरवाही: 'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 2 और विधायक बढ़ सकते हैं'
GPM: मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान
12 सितंबर को राहुल गांधी के दौरे पर पी एल पुनिया का फोन आया था
'ढाई - ढाई साल के मामले पर शांत रहने के निर्देश दिए'
'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 70 विधायक हैं ,दो विधायक और बढ़ सकते हैं"
11:57 September 04
रायपुर: मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक आज
रायपुर: राजधानी में मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक आज
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में होगी बैठक
धान खरीदी समेत सरप्लस धान की नीलामी के संबंध में होगी चर्चा
आज शाम 4 बजे होगी बैठक
मंत्री मोहम्मद अकबर, प्रेमसाय सिंह टेकाम, रविंद्र चौबे होंगे शामिल
11:54 September 04
स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही: स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे मरवाही
हेलीकॉप्टर से पहुंचे मरवाही
मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव से मिलेंगे टीएस
11:27 September 04
रायपुर: जुआ खेल रहे 15 जुआरी गिरफ्तार
रायपुर: सदर बाजार झाबक गली स्थित सूनी बिल्डिंग में आधी रात को पुलिस की दबिश
जुआ खेल रहे 15 जुआरी गिरफ्तार
साढ़े 4 लाख कैश बरामद
सभी जुआरी रायपुर धमतरी महासमुंद के रहने वाले
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
10:15 September 04
यूपी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ
बाढ़ से 5 तहसील प्रभावित हैं, जिसमें डुमरियागंज और नौगढ़ सर्वाधिक प्रभावित हैं. जिले की लगभग 2 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है. राप्ती नदी खतरे के निशान से लगभग 1.5-2 मीटर ऊपर बह रही है. बूढ़ी राप्ती सहित कई छोटी बड़ी नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है.
09:37 September 04
सिंहराज ने शूटिंग में रजत पदक जीता
टोक्यो पैरालंपिक: शूटिंग के P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 में मनीष नरवाल ने स्वर्ण पदक और सिंहराज ने रजत पदक जीता.
09:06 September 04
Tokiyo paralympic: बैडमिंटन में सुहास एल. यथिराज ने सेतियावान फ्रेडी को हराया
बैडमिंटन के पुरुष एकल SL4 में सुहास एल. यथिराज ने सेतियावान फ्रेडी को हराया. अब वे स्वर्ण पदक के लिए खेलेंगे.
08:30 September 04
महाराष्ट्र: मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश
-
महाराष्ट्र: मुंबई के कई इलाकों में बारिश हुई। तस्वीरें चूनाभट्टी इलाके की हैं। pic.twitter.com/GijxOrA5uT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">महाराष्ट्र: मुंबई के कई इलाकों में बारिश हुई। तस्वीरें चूनाभट्टी इलाके की हैं। pic.twitter.com/GijxOrA5uT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2021महाराष्ट्र: मुंबई के कई इलाकों में बारिश हुई। तस्वीरें चूनाभट्टी इलाके की हैं। pic.twitter.com/GijxOrA5uT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2021
महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी से मध्यम बारिश हो रही है. मुंबई के चूनाभट्टी इलाके में बारिश हो रही है.
07:36 September 04
5 सितम्बर को प्रमोद कुमार शुक्ला को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
रायपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर को छत्तीसगढ़ के शिक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर यह सम्मान समारोह 5 सितम्बर को वर्चुअल रूप से आयोजित होगा. राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2021 से सम्मानित होने वाले प्रमोद कुमार शुक्ला एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावंड, जिला बस्तर में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं. राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए इस साल पूरे देश से 44 शिक्षकों का चयन किया गया है. इसमें छत्तीसगढ़ के व्याख्याता प्रमोद कुमार शुक्ला का भी चयन हुआ है.
07:04 September 04
big breaking of today 4 september
रायपुर: लगभग एक हफ्ते के बाद प्रदेश में कोरोना से 1 संक्रमित की मौत हुई है. ये मौत राजनांदगांव में हुई. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.14 प्रतिशत हो गई है. शुक्रवार को 26 हजार 934 सैंपल की जांच की गई जिसमें 37 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. 40 कोरोना मरीज ठीक हुए. प्रदेश के 12 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है.