रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. वे गुरुवार को केरल जा रहे हैं. गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा कोवलम से आगे बढ़ेगी. भूपेश बघेल की वापसी का कार्यक्रम अभी तय नहीं है. प्रियंका गांधी वाड्रा भी 16 और 17 सितंबर को होंगी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल
10 सिंतबर से केरल में है भारत जोड़ो यात्रा: भारत जोड़ो यात्रा ने 10 सितंबर की शाम को केरल में प्रवेश किया. 19 दिन तक केरल के सात जिलों में यात्रा चलेगी. करीब 450 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. 1 अक्टूबर को यह यात्रा कर्नाटक में प्रवेश करेगी.
यह भी पढ़ें: मंत्री कवासी लखमा ने सीएम बघेल को बताया भगवान, बोले सीएम के पूर्वज आदिवासी, बीजेपी ने पूछे सवाल
कब शुरू हुई यात्रा: 150 दिवसीय पैदल मार्च 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू किया गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को वरिष्ठ नेताओं ने तिरंगा सौंपा. इनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल थे. भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगी.