रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे के बाद देर रात रायपुर पहुंचे. उन्होंने कई मुद्दों पर मीडियाकर्मियों से बात की. छत्तीसगढ़ में बिजली दरें बढ़ाने के लेकर सीएम ने कहा कि 'पिछले तीन साल में हमने बिजली दरें नहीं बढ़ाई. अब नियामक आयोग की अनुशंसा के आधार पर दरें बढ़ाई गई है'. CWC की अगली बैठक छत्तीसगढ़ में होने पर सीएम ने कहा 'हम स्वागत के लिए तैयार हैं'.
डी पुरंदेश्वरी के दौरे पर भूपेश बघेल का बयान: सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौरे को लेकर कहा कि 'अभी तो सब केंद्रीय मंत्री आ रहे हैं. उपचुनाव में दो-दो केंद्रीय मंत्री आए थे. मंत्री छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं तो अच्छी बात है'.
अंबेडकर जयंती और महावीर स्वामी जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ में सीडब्ल्यूसी की बैठक का स्वागत: सीएम भूपेश ने कांग्रेस के प्रस्तावित चिंतन शिविर छत्तीसगढ़ में होने की संभावनाओं पर कहा कि 'पिछले समय सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई थी. उसमें मैंने यह प्रस्ताव रखा था कि यदि सीडब्ल्यूसी का चिंतन शिविर छत्तीसगढ़ में होता है तो हम स्वागत करने के लिए तैयार हैं'. (proposed CWC meeting in Chhattisgarh)
अमित शाह से मिले सीएम बघेल: नक्सल क्षेत्रों में विशेष सहायता राशि दोबारा शुरू करने की मांग