ETV Bharat / city

Bhupesh Baghel at st paul church: सीएम बघेल और विधायक रेणु जोगी ने सेंट पॉल चर्च में की प्रार्थना - रायपुर सेंट पॉल चर्च में क्रिसमस पर प्रार्थना

क्रिसमस के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल रायपुर के सेंट पॉल चर्च (bhupesh baghel at st paul church ) पहुंचे और प्रभु यीशू की प्रार्थना की. उन्होंने प्रदेशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी और यीशु के दिए हुए प्रेम और दया की शिक्षा को ग्रहण करने को कहा.

bhupesh baghel at st paul church
सेंट पॉल चर्च में भूपेश बघेल
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 2:35 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्रिसमस पर राजधानी रायपुर के सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च (bhupesh baghel at st paul church )पहुंचे. वहां वे प्रभु की प्रार्थना में शामिल हुए. बघेल ने ईसाई समाज सहित प्रदेशवासियों को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने प्रभु यीशु से सभी लोगों की सुख समृद्धि की कामना की. इस बीच नवनिर्वाचित विशप अजय जेम्स ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया गया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, विधायक रेणु जोगी, महापौर एजाज ढेबर, पूर्व विधायक अमित जोगी सहित मसीही समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

भूपेश बघेल सेंट पॉल चर्च में की प्रार्थना

क्रिसमस पर चर्च पहुंचे बघेल ने कहा कि 'प्रभु यीशु ने करुणा, प्रेम, दया की जो शिक्षा दी है उसकी आज दुनिया को बहुत जरूरत है. आज दुनिया में द्वेष, नफरत, अशांति और लड़ाई फैल रही है. ऐसे समय में यीशु के विचारों को अपनाने की जरूरत है.

Christmas celebration in raipur: सेंट जोसेफ चर्च में कैंडिल जलाकर मनाया क्रिसमस का जश्न

सेंट जोसेफ चर्च में क्रिसमस का जश्न

राजधानी के बैरन बाजार के सेंट जोसेफ चर्च में देर रात से ही क्रिसमस की धूम (Christmas celebration at St Joseph Church Raipur) रही. बड़ी संख्या में लोग चर्च में क्रिसमन मनाने पहुंचे. जिनमें ना सिर्फ ईसाई समाज के लोग बल्कि दूसरे समुदाय के लोग भी शामिल हुए. सभी ने कैंडिल जलाकर प्रार्थना की और दुआएं मांगी. (Christmas celebration in raipur) कोरोना काल में उन्हें स्वस्थ रखने के लिए कुछ लोगों ने ईश्वर का धन्यवाद भी दिया. इस खास मौके पर चर्च को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है. प्रभु यीशु के जीवन से जुड़ी झांकियां भी प्रदर्शनी के रूप में लगाई गई.

Bhupesh Baghel at st paul church
भूपेश बघेल का विशप ने किया स्वागत

Christmas 2021: क्रिसमस के दिन बाजारों में रौनक, प्लम केक और डेकोरेशन सामान की बढ़ी डिमांड

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्रिसमस पर राजधानी रायपुर के सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च (bhupesh baghel at st paul church )पहुंचे. वहां वे प्रभु की प्रार्थना में शामिल हुए. बघेल ने ईसाई समाज सहित प्रदेशवासियों को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने प्रभु यीशु से सभी लोगों की सुख समृद्धि की कामना की. इस बीच नवनिर्वाचित विशप अजय जेम्स ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया गया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, विधायक रेणु जोगी, महापौर एजाज ढेबर, पूर्व विधायक अमित जोगी सहित मसीही समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

भूपेश बघेल सेंट पॉल चर्च में की प्रार्थना

क्रिसमस पर चर्च पहुंचे बघेल ने कहा कि 'प्रभु यीशु ने करुणा, प्रेम, दया की जो शिक्षा दी है उसकी आज दुनिया को बहुत जरूरत है. आज दुनिया में द्वेष, नफरत, अशांति और लड़ाई फैल रही है. ऐसे समय में यीशु के विचारों को अपनाने की जरूरत है.

Christmas celebration in raipur: सेंट जोसेफ चर्च में कैंडिल जलाकर मनाया क्रिसमस का जश्न

सेंट जोसेफ चर्च में क्रिसमस का जश्न

राजधानी के बैरन बाजार के सेंट जोसेफ चर्च में देर रात से ही क्रिसमस की धूम (Christmas celebration at St Joseph Church Raipur) रही. बड़ी संख्या में लोग चर्च में क्रिसमन मनाने पहुंचे. जिनमें ना सिर्फ ईसाई समाज के लोग बल्कि दूसरे समुदाय के लोग भी शामिल हुए. सभी ने कैंडिल जलाकर प्रार्थना की और दुआएं मांगी. (Christmas celebration in raipur) कोरोना काल में उन्हें स्वस्थ रखने के लिए कुछ लोगों ने ईश्वर का धन्यवाद भी दिया. इस खास मौके पर चर्च को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है. प्रभु यीशु के जीवन से जुड़ी झांकियां भी प्रदर्शनी के रूप में लगाई गई.

Bhupesh Baghel at st paul church
भूपेश बघेल का विशप ने किया स्वागत

Christmas 2021: क्रिसमस के दिन बाजारों में रौनक, प्लम केक और डेकोरेशन सामान की बढ़ी डिमांड

Last Updated : Dec 25, 2021, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.