रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर (Bhupesh Baghel allegation on modi government ) कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि 'भाजपा राजभवन का दुरुपयोग पहले से ही कर रही है. अब IAS पर भी कंट्रोल करना चाहती है. यह संघीय ढांचे के लिए सही नहीं है'.
'देश में जहर बो रही बीजेपी'
उत्तराखंड रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel Uttarakhand tour ) ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''बीजेपी जहर बोने का काम कर रही है. धर्म, जाति, मोहल्ले के आधार पर अपने स्वार्थ के लिए कितना बांटेगी. ये देश सब का है. बीजेपी और संघ के लोग पहले कहते हैं कि मुसलमान को पाकिस्तान भेज दो, दूसरी तरफ अखंड भारत में पड़ोसी देशों को मिला लो. तो फिर लोगों को भेज क्यों रहे हैं?. इस जहर से आम जनता का नुकसान होगा. दोस्त बदले जा सकते हैं. पड़ोसियों को नहीं बदला जा सकता.''
अखिल भारतीय सेवाओं के काडर नियमों में संशोधन पर भूपेश बघेल ने जताई असहमति, पीएम को लिखा पत्र
बघेल ने कहा कि बीजेपी के विचार व्यापक हैं लेकिन व्यवहार संकुचित है जो समाज और देश के लिए बेहद घातक है. उत्तराखंड दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि ' उत्तराखंड में कांग्रेस का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च (Congress campaign song launch in Uttarakhand) किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस भी है. वहां कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी होगी.