रायपुर: आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर रायपुर में आजादी का 'अमृत महोत्सव' आयोजित होगा. यह कार्यक्रम स्मार्ट सिटी मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, भारत सरकार एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण के मार्गदर्शन में 29 सितंबर को आयोजित होगा.
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड इस अवसर पर एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली (Integrated Traffic Management System) की उपयोगिता के संबंध में आम लोगों को अवगत कराएगा. दक्ष परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम (Mass Dialogue Program) आयोजित कर जनप्रतिनिधियों (Public Representatives), नागरिकों (Citizens), युवाओं (Youth), महिलाओं (Women), स्कूली छात्र-छात्राओं (school students), स्वयंसेवी (volunteer), सामाजिक, व्यापारिक संगठनों (business organizations) आदि को आमंत्रित करते हुए संचालित नवाचारों से अवगत कराएगा.
अमृत महोत्सव की विशेष थीम से खुद को जोड़ते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Raipur Smart City Limited) एफ.एम. रेडियो चैनल के साथ मिल कर लगातार 75 घंटे अपनी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को रेडियो के माध्यम से पहुंचाने वाला देश का पहला स्मार्ट सिटी होगा. महोत्सव के अंतर्गत हेरिटेज वॉक, वॉकिंग, साइकिलिंग, जूनियर साइकिल चैंपियंस, ओपन स्ट्रीट जैसे इवेंट आयोजित कर आम लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, पर्यावरण व ऐतिहासिक विरासत से जोड़ने पर प्रेरित किया जाएगा.
अतिथि व्याख्याताओं ने मुंडन के सहारे किया धरना और प्रदर्शन
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के हाथों करवाया जाएगा कई आयोजन
अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर पालिक निगम के साथ मिल कर स्वच्छ भारत मिशन कचरा महोत्सव, कचरा पृथक्करण, सफाई मित्र सम्मान जैसे महत्वपूर्ण आयोजन भी इस दौरान कर रहा है. महापौर एजाज़ ढेबर एवं आयुक्त प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित होंगे. तैयारियों के संबंध में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. के अतिरिक्त प्रबंध संचालक चंद्रकांत वर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन व स्मार्ट सिटी की टीम की बैठक ली. भारत सरकार व राज्य शहरी विकास अभिकरण के निर्देशों के अनुरूप नियत दिवसों में आयोजन के निर्देश दिए. उक्त आयोजन 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होंगे.