रायपुर: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया, ''युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम आ गए हैं. 17 लाख से अधिक सदस्यता थी. इसमें से सात लाख 16 हजार 748 को ही मतदाता के रूप में वैध माना गया. आज जो परिणाम आए हैं, उनमें 90 विधानसभा अध्यक्ष, उनकी कमेटी, करीब 41 जिला अध्यक्ष, उनकी कमेटी और 44 से ज्यादा प्रदेश महासचिव चुनकर आए हैं.''
प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों को डेलीगेट घोषित किया गया था. अध्यक्ष के चुनाव में आकाश शर्मा को पांच लाख 14 हजार 374 वोट मिले हैं. मोनू अवस्थी एक लाख 67 हजार और मानस पाण्डेय को केवल छह हजार 673 वोट मिल पाये हैं. इसमें से विजेता का आखिरी फैसला यूथ कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति एक साक्षात्कार के बाद करेगी.
यह भी पढ़ें: डिफेंडिंग चैंपियंस इंडिया लीजेंड्स के साथ एक बार फिर फाइनल में भिड़ेगी श्रीलंका लीजेंड्स
चुनाव में 12 लोगों ने दावेदारी की थी: युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 12 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें आकाश शर्मा, आशीष अवस्थी मोनू, गुलजेब अहमद, चकेश्वर गढ़पाले, कमलेश करम, मानस सुमन पाण्डेय, मोज्जसम नजर, शशि सिंह, सूरज कश्यप, तुकाराम, विधि नामदेव और जीशान कुरैशी शामिल थे. प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदारों का पहले साक्षात्कार लिया गया था. उसके बाद 22 लोगों को चुनाव लड़ने के लिए पात्र माना गया था.
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं आकाश: आकाश शर्मा कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. लंबे समय से छात्र राजनीति में सक्रिय रहने के बाद शर्मा को इसी साल युवा कांग्रेस में लाया गया था. उसके बाद से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई और आकाश शर्मा प्रमुख दावेदार बनकर उभरे.