ETV Bharat / city

Ajay Chandrakar allegation on Congress: कांग्रेस का थिंक टैंक है वामपंथी- अजय चंद्राकर

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 4:22 PM IST

बीजेपी विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर कई आरोप (Ajay Chandrakar allegation on Congress)लगाए हैं. चंद्राकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोजगार, अपराध और घोषणापत्र के वादों पर सरकार को घेरा.

Congress think tank is leftist
कांग्रेस का थिंक टैंक है वामपंथी

रायपुर : बीजेपी विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (BJP MLA Ajay Chandrakar) ने कांग्रेस की सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. चंद्राकर ने कांग्रेस के बारे में कहा कि पार्टी के पास दिमाग नहीं है. उनका थिंक टैंक वामपंथी लोगों का है. चंद्राकर ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि, कांग्रेस अपने घोषणापत्र को लेकर बहस कर ले जिसे जज जनता करेगी. जनता कहेगी कि कांग्रेस ने सरकार बनने से पहले घोषणापत्र में क्या कहा था और अब क्या कुछ पूरा हो पाया है.

कांग्रेस का थिंक टैंक है वामपंथी

सरकार है असफल : बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बताया कि, भूपेश बघेल ने उच्च न्यायालय के निर्देश पर आरक्षण के लिए जो कॉन्टिफाइबल डाटा आयोग (Contifiable Data Commission) बनाया उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई. मुख्यमंत्री कहते हैं कि 24 घंटे के अंदर काम हो जाएगा. जिला बन जाएगा. मुख्यमंत्री को 24 घंटे के अंदर ऑर्डिनेंस जारी कर खैरागढ़ उपचुनाव के मतदान के पहले 27% ओबीसी , 10% EWS और 13% एसटी लोगों को आरक्षण देना चाहिए. सरकार ने अपने फ्री सरकारी पत्रिका जनमन में जो रोजगार के आंकड़े दिए हैं वह विधानसभा के उत्तर से नहीं मिलते हैं. सरकार पत्रिका में गलत आंकड़े देकर छत्तीसगढ़ के नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.

ये भी पढ़े- पुनिया बोले-मुनाफाखोरी कर रही केंद्र सरकार, भाजपा का जवाब-धर्म और महंगाई अलग-अलग मुद्दे

कई मुद्दों पर की बात : अजय चंद्राकर (BJP MLA Ajay Chandrakar) ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरा है. चंद्राकर की माने तो अपराधी बेफिक्र होकर घूम रहे हैं. सरकार नौजवानों को ट्रेनिंग देने में विफल रही है. किसी भी तरह के स्किल डेवलपमेंट के पैसे को सरकार खर्च नहीं कर पा रही . वहीं चंद्राकर ने सरकार पर बाहरी लोगों को खदानें लीज पर देने का आरोप भी लगाया है. चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार असफल है और अब इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी इन्हीं विषयों पर खैरागढ़ से लेकर आगे 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लड़ेगी.

रायपुर : बीजेपी विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (BJP MLA Ajay Chandrakar) ने कांग्रेस की सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. चंद्राकर ने कांग्रेस के बारे में कहा कि पार्टी के पास दिमाग नहीं है. उनका थिंक टैंक वामपंथी लोगों का है. चंद्राकर ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि, कांग्रेस अपने घोषणापत्र को लेकर बहस कर ले जिसे जज जनता करेगी. जनता कहेगी कि कांग्रेस ने सरकार बनने से पहले घोषणापत्र में क्या कहा था और अब क्या कुछ पूरा हो पाया है.

कांग्रेस का थिंक टैंक है वामपंथी

सरकार है असफल : बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बताया कि, भूपेश बघेल ने उच्च न्यायालय के निर्देश पर आरक्षण के लिए जो कॉन्टिफाइबल डाटा आयोग (Contifiable Data Commission) बनाया उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई. मुख्यमंत्री कहते हैं कि 24 घंटे के अंदर काम हो जाएगा. जिला बन जाएगा. मुख्यमंत्री को 24 घंटे के अंदर ऑर्डिनेंस जारी कर खैरागढ़ उपचुनाव के मतदान के पहले 27% ओबीसी , 10% EWS और 13% एसटी लोगों को आरक्षण देना चाहिए. सरकार ने अपने फ्री सरकारी पत्रिका जनमन में जो रोजगार के आंकड़े दिए हैं वह विधानसभा के उत्तर से नहीं मिलते हैं. सरकार पत्रिका में गलत आंकड़े देकर छत्तीसगढ़ के नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.

ये भी पढ़े- पुनिया बोले-मुनाफाखोरी कर रही केंद्र सरकार, भाजपा का जवाब-धर्म और महंगाई अलग-अलग मुद्दे

कई मुद्दों पर की बात : अजय चंद्राकर (BJP MLA Ajay Chandrakar) ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरा है. चंद्राकर की माने तो अपराधी बेफिक्र होकर घूम रहे हैं. सरकार नौजवानों को ट्रेनिंग देने में विफल रही है. किसी भी तरह के स्किल डेवलपमेंट के पैसे को सरकार खर्च नहीं कर पा रही . वहीं चंद्राकर ने सरकार पर बाहरी लोगों को खदानें लीज पर देने का आरोप भी लगाया है. चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार असफल है और अब इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी इन्हीं विषयों पर खैरागढ़ से लेकर आगे 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.