ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में अब तक दर्ज की गई 465.6 मिलीमीटर औसत बारिश - rainfall recorded in Chhattisgarh

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 1 जून से 21 जुलाई तक 465.6 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार यानी 21 जुलाई को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.

Record of rain in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 6:34 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक एक जून से 21 जुलाई तक प्रदेश में 465.6 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई को सुबह रिकॉर्ड की गई जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले में 13.2 मिलीमीटर, सूरजपुर में 8.7 मिलीमीटर, बलरामपुर में 12.3 मिलीमीटर, जशपुर में 11.1 मिलीमीटर, कोरिया में 12.0 मिलीमीटर, बलौदाबाजार में 3.9 मिलीमीटर, गरियबंद में 5.1 मिलीमीटर, महासमुंद में 5.2 मिलीमीटर, धमतरी में 1.9 मिलीमीटर, बिलासपुर में 3.2 मिलीमीटर और रायगढ़ में 6.7 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है.

Record of rain in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश

वहीं जांजगीर-चांपा में 1.5 मिलीमीटर, कोरबा में 11.6 मिलीमीटर, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही में 10.9 मिलीमीटर, कबीरधाम में 0.6 मिलीमीटर, राजनांदगांव में 3.2 मिलीमीटर, बालोद में 0.1 मिलीमीटर, बेमेतरा में 0.8 मिलीमीटर, बस्तर में 4.1 मिलीमीटर, कोंडागांव में 5.5 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि कांकेर जिले में 1.9 मिलीमीटर, नारायणपुर में 1.3 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा में 14.3 मिलीमीटर, सुकमा 4.2 मिलीमीटर और बीजापुर में 8.9 मिलीमीटर औसत बारिश मंगलवार यानी 21 जुलाई को दर्ज की गई है.

Record of rain in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश

प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना

बता दें कि रायपुर मौसम विभाग ने मंगलवार यानी 21 जुलाई को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है. राजधानी में बारिश की बात की जाए, तो मानसून की शुरुआत से सप्ताह में एक या 2 दिन में कुछ देर के लिए बरसात जरूर हो रही थी, लेकिन उसके बाद बारिश के बंद होने के साथ ही उमस भरी गर्मी का एहसास होने लगा.

जून में हुई थी झमाझम बारिश

छत्तीसगढ़ में मानसून 11 जून को आ चुका था. राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में 21 से 23 जून तक तेज बारिश होने के बाद मानसून पर ब्रेक जैसी स्थिति बन गई. जिसके कारण राजधानी में अभी भी उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.

पढ़ें: प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

मानसून पर लग गया था ब्रेक

शुरुआती दिनों में बारिश होने के बाद मानसून पर ब्रेक लग गया था, जिस वजह से राजधानी में दिनभर बादल तो छाए रहते थे, लेकिन इसके बाद भी बारिश नहीं होती थी. पिछले 1 हफ्ते से राजधानी में हर दूसरे दिन बारिश हो रही है, जिससे यहां का मौसम काफी सुहाना हो गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक एक जून से 21 जुलाई तक प्रदेश में 465.6 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई को सुबह रिकॉर्ड की गई जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले में 13.2 मिलीमीटर, सूरजपुर में 8.7 मिलीमीटर, बलरामपुर में 12.3 मिलीमीटर, जशपुर में 11.1 मिलीमीटर, कोरिया में 12.0 मिलीमीटर, बलौदाबाजार में 3.9 मिलीमीटर, गरियबंद में 5.1 मिलीमीटर, महासमुंद में 5.2 मिलीमीटर, धमतरी में 1.9 मिलीमीटर, बिलासपुर में 3.2 मिलीमीटर और रायगढ़ में 6.7 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है.

Record of rain in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश

वहीं जांजगीर-चांपा में 1.5 मिलीमीटर, कोरबा में 11.6 मिलीमीटर, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही में 10.9 मिलीमीटर, कबीरधाम में 0.6 मिलीमीटर, राजनांदगांव में 3.2 मिलीमीटर, बालोद में 0.1 मिलीमीटर, बेमेतरा में 0.8 मिलीमीटर, बस्तर में 4.1 मिलीमीटर, कोंडागांव में 5.5 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि कांकेर जिले में 1.9 मिलीमीटर, नारायणपुर में 1.3 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा में 14.3 मिलीमीटर, सुकमा 4.2 मिलीमीटर और बीजापुर में 8.9 मिलीमीटर औसत बारिश मंगलवार यानी 21 जुलाई को दर्ज की गई है.

Record of rain in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश

प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना

बता दें कि रायपुर मौसम विभाग ने मंगलवार यानी 21 जुलाई को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है. राजधानी में बारिश की बात की जाए, तो मानसून की शुरुआत से सप्ताह में एक या 2 दिन में कुछ देर के लिए बरसात जरूर हो रही थी, लेकिन उसके बाद बारिश के बंद होने के साथ ही उमस भरी गर्मी का एहसास होने लगा.

जून में हुई थी झमाझम बारिश

छत्तीसगढ़ में मानसून 11 जून को आ चुका था. राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में 21 से 23 जून तक तेज बारिश होने के बाद मानसून पर ब्रेक जैसी स्थिति बन गई. जिसके कारण राजधानी में अभी भी उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.

पढ़ें: प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

मानसून पर लग गया था ब्रेक

शुरुआती दिनों में बारिश होने के बाद मानसून पर ब्रेक लग गया था, जिस वजह से राजधानी में दिनभर बादल तो छाए रहते थे, लेकिन इसके बाद भी बारिश नहीं होती थी. पिछले 1 हफ्ते से राजधानी में हर दूसरे दिन बारिश हो रही है, जिससे यहां का मौसम काफी सुहाना हो गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.