रायपुर: लॉकडाउन में फंसे मजदूर अब अपने-अपने घर लौटने लगे हैं. लॉकडाउन आगे बढ़ने की वजह से मजदूरों की समस्याएं बढ़ रही है यही वजह है कि पैदल ही सही मजदूर अपने घर लौट रहे हैं.इसी बीच हैदराबाद से 14 और महाराष्ट्र से 20 मजदूर पैदल चलकर रायपुर पहुंचे हैं.
ये सभी मजदूर पैदल ही अपनी घर निकल पड़े और बीच-बीच में किसी गाड़ी से लिफ्ट लेते हुए कुम्हारी टोल प्लाजा पहुंचे जहां थक कर एक पेड़ के नीचे बैठ गए.पिछ्ले 4 दिनों से ये मजदूर पैदल या किसी गाड़ी से माध्यम से चलकर रायपुर पहुंचे हैं.सभी मजदूर झारखंड के रहने वाले हैं जो हैदराबाद और महाराष्ट्र से निकले हैं.इन मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से बुरी हालत हो गई है, घर वापसी के लिए कई परेशानियां झेलनी पड़ रही है.
पढ़ें -LOCKDOWN: घरेलू हिंसा के मामले बढ़े, पुलिस ने सुलझाएं सभी मामले
पैदल घर आने को मजबूर मजदूर
इसके साथ ही मजदूरों ने कहा कि सरकारें भले ही ये दावा कर रही हो कि उनकी तरफ से पूरी तैयारी है. बावजूद इसके बड़ी संख्या में मजदूर पैदल अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे हालात किसी एक राज्य के नहीं लगभग कई राज्यों के मजदूरों के हैं. प्रदेश के कई हिस्सों से ये तस्वीरें आई हैं, जिसमें मजदूर पैदल या साइकिल से अपने घर आ रहे हों. कहीं-कहीं तो उनके खाने-पीने का इंतजाम हो गया लेकिन कहीं-कहीं उन्हें भूखे पेट ही सफर करना पड़ रहा है.