रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 IPS अफसरों का तबादला रविवार देर रात किया. रायपुर SSP अजय यादव को हटाकर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. दुर्ग SP प्रशांत अग्रवाल अब रायपुर के नए SSP होंगे. प्रतिनियुक्ति से लौटे बद्रीनारायण मीणा को दुर्ग का नया एसपी बनाया गया है. इस समय उनको जांजगीर एसपी का चालू प्रभार दिया गया था. अब उनकी जगह IPS विवेक शुक्ला को जांजगीर-चांपा के SP का चालू प्रभार सौंपा गया है. वे वर्तमान में 11वीं वाहिनी जांजगीर के कमांडेंट का चार्ज संभाल रहे हैं.
रायपुर कप्तान बदलने के पीछे यह भी चर्चा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते कुछ दिनों से क्राइम का आंकड़ा बढ़ गया है. हत्या, लूट, चोरी और बलात्कार के मामले तेजी से बढ़े हैं. जिसकी शिकायत लगातार सीएम हाउस तक भी की जाती रही है. चर्चा है यह भी है कि पुरानी बस्ती थाने में धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों में मारपीट को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया. पहले TI को लाइन अटैच किया गया. उसके बाद एसएसपी को हटाने का निर्णय लिया गया.
स्पा सेंटर में देह व्यापार का शक, पुलिस के पहुंचने से पहले गुप्त दरवाजे से भागी युवतियां
सभी 2004 बैच के IPS
राज्य सरकार ने देर रात जिन IPS अफसरों की अदला बदली की है. सभी 2004 बैच के हैं. IPS अफसर अजय यादव करीब एक साल तक रायपुर के एसएसपी रहे हैं. अफसर प्रशांत अग्रवाल हाल में बिलासपुर से दुर्ग एसपी बनाए गए थे. उन्होंने दुर्ग की जिम्मेदारी मिलने के बाद लगातार हुक्का, स्पा सेंटर, जुआ, अवैध शराब बिक्री के ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. उनके कामों की वजह से दुर्ग में बीते कुछ दिनों से क्राइम ग्राफ में गिरावट आई है.