ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर, 59 में से 55 स्वस्थ, 4 एक्टिव - छत्तीसगढ़ में कोरोना केस

covid 19 update
कोविड19 अपडेट
author img

By

Published : May 13, 2020, 10:22 AM IST

Updated : May 13, 2020, 1:13 PM IST

10:26 May 13

छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर, एक और कोरोना संक्रमिक हुआ स्वस्थ

  • COVID 19 Update-One more patient from Kabirdham has been cured and discharged by AIIMS Raipur on 13.05.202. He has to remain in quarantine for next 14 days. Presently, there are 04 active patients in AIIMS and all are in stable condition.#COVID19India #CovidUpdates #AIIMS

    — AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आज एक राहत भरी खबर आई है. रायपुर के एम्स में इलाज करा रहे एक और कोरोना संक्रमित को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है. कवर्धा के कलेक्टर ने इसकी जानकारी दी है. इसी के साथ अब छत्तीसगढ़ में 4 संक्रमित बचे हैं. जिसे लेकर डॉक्टरों ने कहा है कि वे भी जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटेंगे. छत्तीसगढ़ में अबतक 59 संक्रमित मिले हैं, इसमें 55 पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं. 

09:06 May 13

छत्तीसगढ़ कोविड19: कोरोना के 5 एक्टिव केस, एम्स में चल रहा इलाज

कोविड19 अपडेट

छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 5 एक्टिव केस हैं. सभी का इलाज रायपुर एम्स में जारी है. इनमें से 2 दुर्ग,2 सूरजपुर और एक कवर्धा से हैं. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,415 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 74,281 हो गई है.

10:26 May 13

छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर, एक और कोरोना संक्रमिक हुआ स्वस्थ

  • COVID 19 Update-One more patient from Kabirdham has been cured and discharged by AIIMS Raipur on 13.05.202. He has to remain in quarantine for next 14 days. Presently, there are 04 active patients in AIIMS and all are in stable condition.#COVID19India #CovidUpdates #AIIMS

    — AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आज एक राहत भरी खबर आई है. रायपुर के एम्स में इलाज करा रहे एक और कोरोना संक्रमित को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है. कवर्धा के कलेक्टर ने इसकी जानकारी दी है. इसी के साथ अब छत्तीसगढ़ में 4 संक्रमित बचे हैं. जिसे लेकर डॉक्टरों ने कहा है कि वे भी जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटेंगे. छत्तीसगढ़ में अबतक 59 संक्रमित मिले हैं, इसमें 55 पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं. 

09:06 May 13

छत्तीसगढ़ कोविड19: कोरोना के 5 एक्टिव केस, एम्स में चल रहा इलाज

कोविड19 अपडेट

छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 5 एक्टिव केस हैं. सभी का इलाज रायपुर एम्स में जारी है. इनमें से 2 दुर्ग,2 सूरजपुर और एक कवर्धा से हैं. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,415 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 74,281 हो गई है.

Last Updated : May 13, 2020, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.