ETV Bharat / city

पति पत्नी और वो की कहानी, खतरनाक मोड़ पर हुई खत्म

रायगढ़ में अनैतिक संबंध के कारण पति पत्नी ने मिलकर एक महिला की हत्या कर ( Woman murdered in illicit relationship in Raigarh) दी. इस हत्या को छिपाने के लिए आरोपियों ने शव को जलाने की कोशिश भी की.

Woman murdered in illicit relationship in Raigarh
पति पत्नी और वो की कहानी खतरनाक मोड़ पर हुई खत्म
author img

By

Published : May 27, 2022, 6:41 PM IST

Updated : May 27, 2022, 7:53 PM IST

रायगढ़ : जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने पति-पत्नी को एक अन्य महिला की हत्या और शव को जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अवैध संबंध और हत्या को छिपाने के लिए पति-पत्नी ने मृतिका के शव को जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ( Woman murdered in illicit relationship in Raigarh) है.

रायगढ़ के तमनार में महिला की हत्या

कैसे मिली पुलिस को सूचना : पुलिस ने बताया कि नदी किनारे अज्ञात शव के जलने की सूचना ग्रामीणों से मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. जहां मृतिका की पहचान ग्राम दादरी की आशा उरांव पति रामू उरांव के रूप में हुआ. मृतिका का पति, गांव के सरपंच और कुछ लोगों ने इस मामले में गवाही दी. सभी ने गांव के छोटेलाल उरांव उसकी पत्नी आसमति उरांव पर आशा उरांव की हत्या कर, शव को जलाने की बात कहने (Attempt to burn dead body in Tamnar) लगे.

पुलिस को देख भागे आरोपी : दोनों ही आरोपियों को ये पता चल चुका था कि पुलिस उन्हें तलाश कर रही है. छोटेलाल उरांव गिरफ्तारी के भय से जंगल की तरफ भाग गया था. जिसे पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाई. आरोपी की पत्नी को महिला स्टाफ ने पूछताछ पर दोनों पति-पत्नी ने बताया कि छोटेलाल उरांव से आशा उरांव के अनैतिक संबंधों के कारण दिनांक घटना 22 मई की रात आशा से झगड़ा कर गला दबाकर हत्या कर (girl murdered in tamanar of raigarh) दी.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

शव को छिपाने की कोशिश : दोनों ने शव को घर के पीछे कुछ दूरी पर दफन कर दिया था. पकड़े जाने के डर से वापस 25 मई को घर से फावड़ा से शव निकालकर को डीजल से जलाने की कोशिश की. आरोपियों के बताए अनुसार घटना में इस्तेमाल किए गए फावड़ा और स्टोव की जब्ती की गई.पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. दोनों आरोपियों को हत्या और अपराध छिपाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया (accused husband wife arrested in tamnar) है.

रायगढ़ : जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने पति-पत्नी को एक अन्य महिला की हत्या और शव को जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अवैध संबंध और हत्या को छिपाने के लिए पति-पत्नी ने मृतिका के शव को जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ( Woman murdered in illicit relationship in Raigarh) है.

रायगढ़ के तमनार में महिला की हत्या

कैसे मिली पुलिस को सूचना : पुलिस ने बताया कि नदी किनारे अज्ञात शव के जलने की सूचना ग्रामीणों से मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. जहां मृतिका की पहचान ग्राम दादरी की आशा उरांव पति रामू उरांव के रूप में हुआ. मृतिका का पति, गांव के सरपंच और कुछ लोगों ने इस मामले में गवाही दी. सभी ने गांव के छोटेलाल उरांव उसकी पत्नी आसमति उरांव पर आशा उरांव की हत्या कर, शव को जलाने की बात कहने (Attempt to burn dead body in Tamnar) लगे.

पुलिस को देख भागे आरोपी : दोनों ही आरोपियों को ये पता चल चुका था कि पुलिस उन्हें तलाश कर रही है. छोटेलाल उरांव गिरफ्तारी के भय से जंगल की तरफ भाग गया था. जिसे पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाई. आरोपी की पत्नी को महिला स्टाफ ने पूछताछ पर दोनों पति-पत्नी ने बताया कि छोटेलाल उरांव से आशा उरांव के अनैतिक संबंधों के कारण दिनांक घटना 22 मई की रात आशा से झगड़ा कर गला दबाकर हत्या कर (girl murdered in tamanar of raigarh) दी.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

शव को छिपाने की कोशिश : दोनों ने शव को घर के पीछे कुछ दूरी पर दफन कर दिया था. पकड़े जाने के डर से वापस 25 मई को घर से फावड़ा से शव निकालकर को डीजल से जलाने की कोशिश की. आरोपियों के बताए अनुसार घटना में इस्तेमाल किए गए फावड़ा और स्टोव की जब्ती की गई.पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. दोनों आरोपियों को हत्या और अपराध छिपाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया (accused husband wife arrested in tamnar) है.

Last Updated : May 27, 2022, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.