ETV Bharat / city

लैलूंगा में हो रही मवेशियों की तस्करी, 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज - बनेकेला लैलूंगा

रायगढ़ के लैलूंगा में देर रात बड़ी संख्या में मवेशियों को लेकर 7 लोग जाते दिखे. पुलिस को आता देख सभी आरोपी वहां से भाग निकले. फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ आरोप दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. मवेशियों को गौठान में भेज दिया गया है.

Smuggling of cattle in lailunga raigarh
मवेशियों की तस्करी
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 4:16 PM IST

रायगढ़: लैलूंगा में गुरुवार देर रात को बड़ी संख्या में मवेशियों को ले जाने की खबर मिली थी. 63 मवेशियों को लेकर 7 लोग पैदल जा रहे थे. पुलिस की टीम को देखते ही सभी आरोपी वहां से भाग निकले. पुलिस ने सभी अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. मवेशियों को बनेकेला के गौठान में सुरक्षित रखा गया है.

मवेशियों की तस्करी

पढ़ें- बांस के पतले पुल के सहारे नदी पार कर रहे ग्रामीण, बेपरवाह है प्रशासन

लैलूंगा थाना के ग्राम बनेकेला में पटवारी दिनेश सारथी ने पुलिस को सूचना दी थी कि सारसमान की ओर से पैदल बड़ी संख्या में मवेशियों को लेकर कुछ लोग जा रहे थे. इस बात की सूचना मिलते ही लैलूंगा थाना में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, आरक्षक नेहरू राम शिकायत जांच के लिये ग्राम बनेकेला, झगरपुर, केराबहार, केशला की ओर रवाना हुये थे. केनाल मोड़ के पास पुलिस की टीम को 7 लोग मवेशियों को ले जाते दिखे. पुलिस को आते देख आरोपी मवेशियों को वही छोड़कर भाग निकले.

7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पटवारी की रिपोर्ट पर एएसआई विजय एक्का ने कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर आरोपी रामलाल राउत, नकुल साय, लोचन महकुल, सहदेव गाड़ा, जयदयाल उरांव, दशरथ लोहार सभी निवासी किलकिला और कमलेश सिंह राठिया निवासी झगरपुर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना

लैलूंगा टीआई के आदेश के बाद सभी आरोपियों को गिफ्तार करने के लिए टीम रवाना कर दी गई है. बरामद 63 मवेशियों को बनेकेला गौठान में सुरक्षित भेज दिया गया है. बता दें कि लॉकडाउन में इस क्षेत्र में मवेशी तस्कर सक्रिय हो गए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक प्रतिदिन बड़ी संख्या में मवेशियों की तस्करी हो रही है.

रायगढ़: लैलूंगा में गुरुवार देर रात को बड़ी संख्या में मवेशियों को ले जाने की खबर मिली थी. 63 मवेशियों को लेकर 7 लोग पैदल जा रहे थे. पुलिस की टीम को देखते ही सभी आरोपी वहां से भाग निकले. पुलिस ने सभी अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. मवेशियों को बनेकेला के गौठान में सुरक्षित रखा गया है.

मवेशियों की तस्करी

पढ़ें- बांस के पतले पुल के सहारे नदी पार कर रहे ग्रामीण, बेपरवाह है प्रशासन

लैलूंगा थाना के ग्राम बनेकेला में पटवारी दिनेश सारथी ने पुलिस को सूचना दी थी कि सारसमान की ओर से पैदल बड़ी संख्या में मवेशियों को लेकर कुछ लोग जा रहे थे. इस बात की सूचना मिलते ही लैलूंगा थाना में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, आरक्षक नेहरू राम शिकायत जांच के लिये ग्राम बनेकेला, झगरपुर, केराबहार, केशला की ओर रवाना हुये थे. केनाल मोड़ के पास पुलिस की टीम को 7 लोग मवेशियों को ले जाते दिखे. पुलिस को आते देख आरोपी मवेशियों को वही छोड़कर भाग निकले.

7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पटवारी की रिपोर्ट पर एएसआई विजय एक्का ने कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर आरोपी रामलाल राउत, नकुल साय, लोचन महकुल, सहदेव गाड़ा, जयदयाल उरांव, दशरथ लोहार सभी निवासी किलकिला और कमलेश सिंह राठिया निवासी झगरपुर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना

लैलूंगा टीआई के आदेश के बाद सभी आरोपियों को गिफ्तार करने के लिए टीम रवाना कर दी गई है. बरामद 63 मवेशियों को बनेकेला गौठान में सुरक्षित भेज दिया गया है. बता दें कि लॉकडाउन में इस क्षेत्र में मवेशी तस्कर सक्रिय हो गए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक प्रतिदिन बड़ी संख्या में मवेशियों की तस्करी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.