जांजगीर-चांपा : अकलतरा बिलासपुर मुख्य मार्ग में देर रात 7 बदमाशों ने दहशत पैदा की. इन लोगों ने लूट के इरादे से एक ट्रक पर पत्थर से हमला किया. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर घायल हो गया. ड्राइवर के घायल होने के बाद आरोपियों ने उससे 7 हजार रुपए की (Robbery from truck driver in Akaltara) लूट की. पीड़ित ने अपने साथ हुई लूट की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई.पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद सातों आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इनमे से 3 आरोपी नाबालिग हैं. ये सभी अकलतरा के रसेड़ा गांव के रहने वाले हैं.
क्या है पूरा मामला : दरअसल 11 -12 की दरमियानी रात करीब साढ़े 3 बजे पीड़ित ट्रक चालक ट्रक में समान लोड कर रायगढ़ से जयराम नगर के लिए निकला था. रात करीब साढ़े तीन बजे अकलतरा ओवर ब्रिज के पास दहशतगर्दो ने पत्थर से ट्रक पर हमला कर दिया. जिससे ट्रक का कांच फूटा और ड्राइवर के चेहरे पर गंभीर रूप से चोट आई. हमले के बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. जिसके बाद आरोपी ड्राइवर पर टूट पड़े . उसके पास रखे 7 हजार रुपये लूट लिए.
ये भी पढ़ें- जांजगीर चांपा में ट्रेलर चालक से मारपीट और लूट के आरोपी गिरफ्तार
ट्रक का टोल प्लाजा तक किया पीछा : लूट के बाद जब ड्राइवर ट्रक लेकर भागने लगा तो आरोपियों ने पाराघाट टोल प्लाजा (Paraghat Toll Plaza) पर ट्रक रूकने पर ड्राइवर से मारपीट की. आरोपियों की मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इस दौरान टोल प्लाजा के कर्मचारी डर के कारण केबिन में दुबके रहे. सीसीटीवी में आरोपियों की दहशतगर्दी का वीडियो भी कैद हुआ है. वहीं पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी इस घटना को अंजाम दिया है.