ETV Bharat / city

Raigarh: रायगढ़ निगम अधिकारियों ने खाली कराया अवैध कब्जा - रायगढ़ निगम क्षेत्र

रायगढ़ निगम क्षेत्र में करीब 30 दुकानों को खाली कराया गया है. रायगढ़ निगम अधिकारियों ने कहा है कि अवैध कब्जा करने पर ऐसी कार्रवाई (Raigarh corporation officials vacated illegal possession) आगे भी जारी रहेगी.

Raigad corporation officials vacated illegal possession
रायगढ़ निगम अधिकारियों ने खाली कराया अवैध कब्जा
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 6:30 PM IST

रायगढ़: रायगढ़ निगम क्षेत्र में बेतरतीब ठेला-गोमटी के अवैध कब्जे पर आज लगभग 30 दुकानों पर कार्रवाई की है. रायगढ़ निगम अधिकारियों का कहना है कि आगे भी अवैध कब्जे पर कार्रवाई जारी रहेगी. पिछले दिनों यातायात प्रभारी ने नगर पालिका निगम में एक लेटर जारी कर शहर के यातायात को प्रभावित करने वाली दुकानों पर कार्रवाई करने के लिए लेटर लिखा था. आज की कार्रवाई पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

रायगढ़ निगम अधिकारियों ने खाली कराया अवैध कब्जा

निगम की कार्रवाई के खिलाफ उठे विरोध के सुर: वहीं नगर पालिका निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर विरोध के सुर भी उठने लगे हैं. पार्षद सलीम नियारिया ने कहा कि, "नियम के अनुसार 15 जून के बाद पूरे मानसून भर किसी भी अवैध दुकानों को नहीं तोड़ा जाता है. यहां तक की सीमांकन भी नहीं किया जा सकता. यह कार्रवाई उचित नहीं है.''

यह भी पढ़ें: भिलाई निगम में मारपीट करने वाले पार्षद को हटाने की मांग

अवैध कब्जे के चलते यातायात ठप: रायगढ़ नगर पालिका निगम क्षेत्र में अमूमन शहर के चारों ओर यही स्थिति देखी जा सकती हैं. लगातार शहर के हर तरफ अवैध कब्जा बदस्तूर जारी (Raigad corporation officials vacated illegal possession) है. जबकि शहर के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां रोजाना जाम लगा रहता है. बावजूद इसके निगम प्रशासन ऐसी अवैध दुकानों पर कार्रवाई करने से गुरेज करती रही है.

असामाजिक तत्वों का लगता है डेरा: शहर के मुख्य चौराहे, रेलवे स्टेशन, घड़ी चौक, पुलिस लाइन, गौशाला के साथ-साथ अवैध कब्जाधारियों ने स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल की जमीन को भी नहीं बख्शा है. यहां असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है. इन क्षेत्रों में चोरी की घटना भी बढ़ी है.

रायगढ़: रायगढ़ निगम क्षेत्र में बेतरतीब ठेला-गोमटी के अवैध कब्जे पर आज लगभग 30 दुकानों पर कार्रवाई की है. रायगढ़ निगम अधिकारियों का कहना है कि आगे भी अवैध कब्जे पर कार्रवाई जारी रहेगी. पिछले दिनों यातायात प्रभारी ने नगर पालिका निगम में एक लेटर जारी कर शहर के यातायात को प्रभावित करने वाली दुकानों पर कार्रवाई करने के लिए लेटर लिखा था. आज की कार्रवाई पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

रायगढ़ निगम अधिकारियों ने खाली कराया अवैध कब्जा

निगम की कार्रवाई के खिलाफ उठे विरोध के सुर: वहीं नगर पालिका निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर विरोध के सुर भी उठने लगे हैं. पार्षद सलीम नियारिया ने कहा कि, "नियम के अनुसार 15 जून के बाद पूरे मानसून भर किसी भी अवैध दुकानों को नहीं तोड़ा जाता है. यहां तक की सीमांकन भी नहीं किया जा सकता. यह कार्रवाई उचित नहीं है.''

यह भी पढ़ें: भिलाई निगम में मारपीट करने वाले पार्षद को हटाने की मांग

अवैध कब्जे के चलते यातायात ठप: रायगढ़ नगर पालिका निगम क्षेत्र में अमूमन शहर के चारों ओर यही स्थिति देखी जा सकती हैं. लगातार शहर के हर तरफ अवैध कब्जा बदस्तूर जारी (Raigad corporation officials vacated illegal possession) है. जबकि शहर के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां रोजाना जाम लगा रहता है. बावजूद इसके निगम प्रशासन ऐसी अवैध दुकानों पर कार्रवाई करने से गुरेज करती रही है.

असामाजिक तत्वों का लगता है डेरा: शहर के मुख्य चौराहे, रेलवे स्टेशन, घड़ी चौक, पुलिस लाइन, गौशाला के साथ-साथ अवैध कब्जाधारियों ने स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल की जमीन को भी नहीं बख्शा है. यहां असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है. इन क्षेत्रों में चोरी की घटना भी बढ़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.