ETV Bharat / city

रायगढ़ के निजी होटल में जुआ खेल रहे 8 जुआरी गिरफ्तार - Gambling in famous hotel of Raigarh

Gambling in private hotel of Raigarh दीपावली के हफ्ते भर पहले 52 परियों के शौकीनों पर रायगढ़ पुलिस की गाज गिरी है. ढिमरापुर रोड स्थित निजी होटल में जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को पकड़ा गया है.Gambling in famous hotel of Raigarh

gambling in private hotel of Raigarh
रायगढ़ के नामचीन होटल में जुआ
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 12:25 PM IST

रायगढ़: रविवार रात को लाखों का जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. सभी जुगाड़ी रायगढ़ के नामचीन होटल में जुआ खेल रहे थे. करण चौधरी और उनके साथियों को दबिश देकर हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने जुआ फड़ से 2 लाख 94 हजार नगद और 8 मोबाइल भी जब्त किया है.gambling in private hotel of Raigarh

बिलासपुर में कैसीनो स्टाइल में जुआ खेलते आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ के नामचीन होटल में जुआ: पुलिस ने मुख्य सरगना करण चौधरी और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है. करण चौधरी की उम्र 25 साल है और वह सावित्री नगर रायगढ़ का निवासी है. पुलिस ने किरोड़ीमल निवासी दुर्गेश साहू, इंदिरा नगर निवासी मो. जावेद, दीपक अग्रवाल निवासी ढिमरापुर, रायगढ़, कान्हा अग्रवाल, निवासी ढिमरापुर रायगढ़, अविनाश सिंह, निवासी किरोड़ीमल जिला रायगढ़, सुधीर अग्रवाल, निवासी रायगढ़ को गिरफ्तार किया है.

रायगढ़: रविवार रात को लाखों का जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. सभी जुगाड़ी रायगढ़ के नामचीन होटल में जुआ खेल रहे थे. करण चौधरी और उनके साथियों को दबिश देकर हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने जुआ फड़ से 2 लाख 94 हजार नगद और 8 मोबाइल भी जब्त किया है.gambling in private hotel of Raigarh

बिलासपुर में कैसीनो स्टाइल में जुआ खेलते आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ के नामचीन होटल में जुआ: पुलिस ने मुख्य सरगना करण चौधरी और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है. करण चौधरी की उम्र 25 साल है और वह सावित्री नगर रायगढ़ का निवासी है. पुलिस ने किरोड़ीमल निवासी दुर्गेश साहू, इंदिरा नगर निवासी मो. जावेद, दीपक अग्रवाल निवासी ढिमरापुर, रायगढ़, कान्हा अग्रवाल, निवासी ढिमरापुर रायगढ़, अविनाश सिंह, निवासी किरोड़ीमल जिला रायगढ़, सुधीर अग्रवाल, निवासी रायगढ़ को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.