ETV Bharat / city

कांग्रेस सरकार के 2 साल: मंत्री उमेश पटेल ने जताया जनता का आभार - Umesh Patel expresses gratitude to public

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ पहुंचे. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए जनता का आभार व्यक्त किया.

Minister Umesh Patel expresses gratitude to public on completion of 2 years of Congress Govt
मंत्री उमेश पटेल
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 11:33 AM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने पर कांग्रेस पदाधिकारी जनता से जुड़कर अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं. रायगढ़ के सर्किट हाउस में खरसिया विधायक और छत्तीसगढ़ शासन में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने राज्य में सरकार के बीते 2 साल में किए गए विकासकार्यों के बारे में विस्तृत ब्योरा दिया और लोगों को सरकार के प्रति भरोसा जताने पर आभार व्यक्त किया. आगामी वर्षों में और बेहतर कार्य करने का आश्वासन दिया.

मंत्री उमेश पटेल

पढ़ें- EXCLUSIVE: 2 साल में छत्तीसगढ़ी परंपरा, संस्कृति और छत्तीसगढ़िया को मिली पहचान: शैलेष पांडेय

कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस वार्ता में मंत्री पटेल ने राज्य सरकार के 2 वर्ष के किए गए कार्यों को बारी-बारी से लोगों को बताया. इस दौरान मंच पर रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह और जिले के अन्य विधायक मौजूद रहे. उन्होंने राज्य सरकार की कई योजनाओं का उल्लेख किया, जिसमें लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है.

योजनाओं की दी जानकारी

गोधन न्याय योजना, धान खरीदी, एक रुपए किलो चावल देना और दो रुपए किलो में गोबर खरीदना, इस तरह की तमाम योजनाओं की जानकारी दी. उमेश पटेल ने बताया कि इससे न सिर्फ किसानों को आर्थिक लाभ हो रहा है, बल्कि गोवंश की सुरक्षा भी हो रही है. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के माध्यम से कुपोषित बच्चों को एक नया जीवन मिल रहा है. इस तरह से तमाम योजना और विकासकार्यों का ब्योरा उन्होंने दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, संस्कृति आदि विषय पर काम करना बाकी है, जिन पर विकास के कार्य निरंतर जारी रहेंगे.

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने पर कांग्रेस पदाधिकारी जनता से जुड़कर अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं. रायगढ़ के सर्किट हाउस में खरसिया विधायक और छत्तीसगढ़ शासन में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने राज्य में सरकार के बीते 2 साल में किए गए विकासकार्यों के बारे में विस्तृत ब्योरा दिया और लोगों को सरकार के प्रति भरोसा जताने पर आभार व्यक्त किया. आगामी वर्षों में और बेहतर कार्य करने का आश्वासन दिया.

मंत्री उमेश पटेल

पढ़ें- EXCLUSIVE: 2 साल में छत्तीसगढ़ी परंपरा, संस्कृति और छत्तीसगढ़िया को मिली पहचान: शैलेष पांडेय

कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस वार्ता में मंत्री पटेल ने राज्य सरकार के 2 वर्ष के किए गए कार्यों को बारी-बारी से लोगों को बताया. इस दौरान मंच पर रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह और जिले के अन्य विधायक मौजूद रहे. उन्होंने राज्य सरकार की कई योजनाओं का उल्लेख किया, जिसमें लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है.

योजनाओं की दी जानकारी

गोधन न्याय योजना, धान खरीदी, एक रुपए किलो चावल देना और दो रुपए किलो में गोबर खरीदना, इस तरह की तमाम योजनाओं की जानकारी दी. उमेश पटेल ने बताया कि इससे न सिर्फ किसानों को आर्थिक लाभ हो रहा है, बल्कि गोवंश की सुरक्षा भी हो रही है. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के माध्यम से कुपोषित बच्चों को एक नया जीवन मिल रहा है. इस तरह से तमाम योजना और विकासकार्यों का ब्योरा उन्होंने दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, संस्कृति आदि विषय पर काम करना बाकी है, जिन पर विकास के कार्य निरंतर जारी रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.