सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ग्राम डूमरडीह में पति पत्नी करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। पत्नी घर के आंगन में लगे तार पर कपड़े सुखा रही थी जिसकी करंट की चपेट में आ गई, पत्नी को करंट लगता देख पति ने बचाने के लिए गया और पति भी करंट की चपेट में आ गया। महिला 6 महीने की प्रेग्नेंट बताई गई है, जिस वक्त यह घटना हुई तब घर में यह दोनों ही अकेले थे। जब लड़के की मां काम कर के लगभग 1:30 बजे के आसपास घर आई, तब उसने देखा और आसपास के लोगों को बुलाया घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.electrocution in Dumardih village of Sarangarh
सारंगढ़ थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम डूमरडीह मे करेंट के चपेट आने से पति पत्नी की मृत्यु हो गई है। खुसबू ने अपने घर के लोहे के तार पर गीले कपड़ा सूखने के लिए गई थी, तभी करंट से चिपक गई। परिजन ने बताया की खुसबू 6 माह की गर्भवती थी जिससे दुःखत घटना घटी, पहले पत्नी करेंट की चपेट में आई, और बाद में उसे बचाने के प्रयास में पति भी करेंट की चपेट में आ गया, जहाँ घर मे और कोई सदस्य नहीं था।बहरहाल मौके पर पुलिस टीम पहुंच कर शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ लाया गया है।
सारंगढ़ में करंट लगने से पति पत्नी की मौत
Husband wife died due to electrocution : सारंगढ़ बिलाईगढ़ में पति पत्नी की करंट लगने से मौत हो गई. मृतका 6 महीने की गर्भवती बताई जा रही है. पत्नी को करंट लगने के बाद उसे बचाने में पति करंट की चपेट में आ गया. electrocution in Dumardih village of Sarangarh
सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ग्राम डूमरडीह में पति पत्नी करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। पत्नी घर के आंगन में लगे तार पर कपड़े सुखा रही थी जिसकी करंट की चपेट में आ गई, पत्नी को करंट लगता देख पति ने बचाने के लिए गया और पति भी करंट की चपेट में आ गया। महिला 6 महीने की प्रेग्नेंट बताई गई है, जिस वक्त यह घटना हुई तब घर में यह दोनों ही अकेले थे। जब लड़के की मां काम कर के लगभग 1:30 बजे के आसपास घर आई, तब उसने देखा और आसपास के लोगों को बुलाया घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.electrocution in Dumardih village of Sarangarh
सारंगढ़ थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम डूमरडीह मे करेंट के चपेट आने से पति पत्नी की मृत्यु हो गई है। खुसबू ने अपने घर के लोहे के तार पर गीले कपड़ा सूखने के लिए गई थी, तभी करंट से चिपक गई। परिजन ने बताया की खुसबू 6 माह की गर्भवती थी जिससे दुःखत घटना घटी, पहले पत्नी करेंट की चपेट में आई, और बाद में उसे बचाने के प्रयास में पति भी करेंट की चपेट में आ गया, जहाँ घर मे और कोई सदस्य नहीं था।बहरहाल मौके पर पुलिस टीम पहुंच कर शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ लाया गया है।