ETV Bharat / city

रायगढ़ में पीएम केयर्स से मिली अनाथ बच्चों को मदद

रायगढ़ में कोरोना काल के दौरान अनाथ हुए बच्चों को बड़ी मदद मिली है. पीएम केयर्स फंड (PM Cares fund ) से इन बच्चों को सहायता राशि दी गई है.

Help to orphan children in Raigarh from PM Cares
रायगढ़ में पीएम केयर्स से मिली अनाथ बच्चों को मदद
author img

By

Published : May 30, 2022, 4:58 PM IST

रायगढ़ : रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय (Raigarh Lok Sabha MP Gomti Sai) और नगर पालिका निगम की मेयर जानकी अमृत काटजू ने पीएम केयर की राशि बच्चों को प्रदान की. कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कोरोना काल में जिन बच्चों के मां-बाप का निधन हो गया और वे अनाथ हो गए, ऐसे 18 बच्चों को पीएम केयर से 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद चेक के माध्यम से प्रदान किया है.

रायगढ़ में पीएम केयर्स से मिली अनाथ बच्चों को मदद

कब बना था पीएम केयर्स फंड : भारत में COVID-19 महामारी के बाद, प्रधानमंत्री नागरिक सहायता (Prime Citizen Assistance) और आपातकालीन स्थिति निधि ( पीएम CARES फंड ) में राहत 28 मार्च 2020 को बनाई गई थी. इस फंड का उपयोग कोविड-19 के प्रकोप और भविष्य में स्थितियों जैसी महामारी के खिलाफ मुकाबला और राहत और राहत प्रयासों के लिए किया जाएगा. हालाँकि, निधि के गठन के लिए दस्तावेज सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. फिर भी इस फंड से देश के हर हिस्से में अब फायदा पहुंचाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को राहत : पीएम केयर्स फंड से मिलेगा स्टाइपेंड व अन्य सुविधाएं

अनाथ बच्चों को मिली मदद : सांसद श्रीमती साय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी की यह अनूठी पहल है जो अनाथ हुए बच्चों के लिए बड़ी मदद साबित हो रही (orphan children get help) है. इस मदद से बच्चे पढ़ाई लिखाई कर सकेंगे और अपनी आजीविका भी ले सकेंगे.

रायगढ़ : रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय (Raigarh Lok Sabha MP Gomti Sai) और नगर पालिका निगम की मेयर जानकी अमृत काटजू ने पीएम केयर की राशि बच्चों को प्रदान की. कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कोरोना काल में जिन बच्चों के मां-बाप का निधन हो गया और वे अनाथ हो गए, ऐसे 18 बच्चों को पीएम केयर से 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद चेक के माध्यम से प्रदान किया है.

रायगढ़ में पीएम केयर्स से मिली अनाथ बच्चों को मदद

कब बना था पीएम केयर्स फंड : भारत में COVID-19 महामारी के बाद, प्रधानमंत्री नागरिक सहायता (Prime Citizen Assistance) और आपातकालीन स्थिति निधि ( पीएम CARES फंड ) में राहत 28 मार्च 2020 को बनाई गई थी. इस फंड का उपयोग कोविड-19 के प्रकोप और भविष्य में स्थितियों जैसी महामारी के खिलाफ मुकाबला और राहत और राहत प्रयासों के लिए किया जाएगा. हालाँकि, निधि के गठन के लिए दस्तावेज सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. फिर भी इस फंड से देश के हर हिस्से में अब फायदा पहुंचाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को राहत : पीएम केयर्स फंड से मिलेगा स्टाइपेंड व अन्य सुविधाएं

अनाथ बच्चों को मिली मदद : सांसद श्रीमती साय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी की यह अनूठी पहल है जो अनाथ हुए बच्चों के लिए बड़ी मदद साबित हो रही (orphan children get help) है. इस मदद से बच्चे पढ़ाई लिखाई कर सकेंगे और अपनी आजीविका भी ले सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.