रायगढ़: लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को शासन-प्रशासन उनके घर पहुंचाने में जुटा हुआ है. दूसरे राज्य में फंसे मजदूरों को वापस छत्तीसगढ़ लाने के लिए सरकार श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी चला रही है ताकि मजदूर सुरक्षित बिना परेशानी के अपने घर पहुंच सकें. गोवा से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रायगढ़ पहुंची है.
इस ट्रेन से लगभग 600 मजदूर रायगढ़ पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन में फंसे अंबिकापुर, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, पत्थलगांव और रायगढ़ जिले के लगभग 600 मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रायगढ़ पहुंचे हैं. गोवा से ये पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रायगढ़ पहुंची है. रायगढ़ जिले में बड़ी संख्या में पहुंचे मजदूरों को देखते हुए प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी का स्क्रीनिंग टेस्ट किया.
600 मजदूरों को उनके गांव भेजने की तैयारी
प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन आज सुबह रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां से मजदूरों को उनके गृह जिले ले जाने के लिए प्रशासन ने बसों की व्यवस्था की थी. सबसे पहले यात्रियों की जांच की गई उसके बाद ही सभी को उनके गृह ग्राम भेजा जाएगा, जहां उन्हें 14 दिनों तक के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा या फिर होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. साथ ही अगर उनमें से कोई भी मजदूर पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे इलाज के लिए अस्पताल में भेजा जाएगा.
पढ़ें-रायगढ़: 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एरिया सील, प्रशासन अलर्ट
दूसरे राज्यों से आ रहे मजदूरों को लेकर शासन-प्रशासन सतर्क है ताकि राज्य में कोरोना संक्रमण पर लगाम लग सके. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा बढ़ा है लिहाजा अब और अधिक सतर्कता बरती जा रही है.