रायगढ़: जिले के तमनार थाना क्षेत्र में मामूली विवाद की वजह से एक शख्स ने शराब के नशे में अपने पड़ोसी पर टंगिया से वार कर दिया. घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पढ़ें-रायगढ़:6 लाख की ठगी के आरोप में महिला गिरफ्तार
तमनार थाना क्षेत्र के गोढ़ी गांव में जगनारायण चक्रवर्ती और लक्ष्मी राम निषाद का घर आसपास है. यहां जगनारायण की पत्नी सुनीता और बेटी घर पर रहते थे. जगनारायण अक्सर काम से बाहर रहता था. इनका पड़ोसी लक्ष्मी राम निषाद अक्सर शराब के नशे में आस-पड़ोस में गालीगलौज करता था. रविवार को जगनारायण की बेटी घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान लक्ष्मी राम शराब के नशे में धुत होकर बच्ची को डांटने लगा. शोर सुनकर सुनीता ने लक्ष्मी राम को गाली देने से मना किया, तो गुस्से में उसने टंगिया से सुनीता पर वार कर दिया. टंगिया के हमले से सुनीता के हाथ में गंभीर चोट आई है.
घायल हालत में महिला को आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. महिला के पति जगनारायण ने तमनार थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रायगढ़ में बढ़ रहे अपराध
शनिवार को रायगढ़ में एक ज्वेलरी कारोबारी से 6 लाख से ज्यादा की ठगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इसमें आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने ज्वेलर से 6 लाख के गहने लेकर मोबाइल से पेमेंट करने की बात कही थी, जिसके बाद जब दुकानदार ने अपना खाता देखा, तो उसमें कोई रकम जमा नहीं की गई थी. ठगी के बाद ज्वेलर ने कोतवाली थाने में जाकर महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला को गिफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.