रायगढ़: ओडिशा-छतीसगढ़ बॉर्डर पर मौजूद गांव हमीरपुर और चंद्रपुर के ग्रामीणों के बीच 7 जुलाई को जमीन को लेकर विवाद के बाद भारी तनाव चल रहा था. इस विवाद को दूर करने के लिए दोनों तरफ के प्रशासनिक अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में ओडिशा की ओर से हिमगिरि के तहसीलदार, थाना प्रभारी SDOP, विधायक और छत्तीसगढ़ की तरफ से चंद्रपुर के ग्रामीण और तमनार के SDOP, थाना प्रभारी, तहसीलदार और हमीरपुर के ग्रामीण शामिल हुए.
पढ़ें-वनांचलों में नहीं सफल हो पाई 'पढ़ाई तुंहर दुआर' योजना! छोटे समूहों में टीचर लेंगे क्लास
7 जुलाई को ओडिशा के चंद्रपुर और छत्तीसगढ़ के हमीरपुर के ग्रामीणों के बीच जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. हमीरपुर के कुछ लोग सीमांकन के लिए चंद्रपुर गए हुए थे, जहां विवाद हो गया और झगड़े के दौरान 2 लोगों को गंभीर चोट आई, जबकी 3 लोगों को बंधक बना लिया गया था. इस दौरान दोनों राज्य की पुलिस ने गांव के लोगों को समझाइश देकर बंधक और घायलों को रिहा करा लिया. इस विवाद के बाद दोनों क्षेत्र में तनाव जारी था. तनाव को खत्म करने के लिए प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाई थी, जिसमें दोनों गांव के बीच भाईचारा बनाकर रहने और विवाद नहीं करने का फैसला लिया गया.
ग्रामीणों को दी गई समझाइश
गांव के लोगों के बीच जिस जमीन को लेकर विवाद खड़ा हुआ था, प्रशासन ने उस जमीन की जांच कर घटना का जल्द से जल्द निपटारा किए जाने की बात कही है. बैठक में दोनों गांव के ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की समझाइश दी गई है.