महासमुंद : जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस चोरी की वारदातों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है. जिले में कई जगह चोरी की घटना अब आम बात हो चली है. चोरी का ताजा मामला पिथौरा शहर से आया है. यहां शहर के भीतर सिन्हा ज्वेलरी शॉप दुकान का शटर काटकर चोर ने लाखों रुपए का जेवरात चोरी कर लिया है. (Theft by cutting the shutter in Pithora of Mahasamund). इस दुकान के अंदर बड़ी मात्रा में जेवर मौजूद थे. लेकिन चोर ने कुछ सामान और नकदी की ही चोरी की है.
लेडीज गाउन पहनकर चोरी :इस चोरी में ध्यान देने वाली बात ये है कि चोर ने महिलाओं के कपड़े पहनकर चोर दुकान में दाखिल (Jewelry shop shutter broken wearing a nightie) हुआ. उसने अपनी आंखों पर काला चश्मा चढ़ा रखा था. साथ ही साथ कपड़ों को भी पूरी तरीके से गाउन के अंदर छिपा रखा था. गाउन पहनने के कारण की कद काठी का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. चोर ये अच्छे से जानता था कि वो सीसीटीवी की जद में आ सकता है लिहाजा उसने गाउन पहनकर बड़ी आसानी से लाखों के गहने और नकदी पार कर दी है.
कैसे हुई चोरी : पुलिस के मुताबिक सिन्हा ज्वेलरी शॉप के (Theft in Pithora Sinha Jewelery Shop) सीसीटीवी में भी एक व्यक्ति नजर आ रहा है. वह महिलाओं के नाइट ड्रेस पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहा है. जिसके बाद पुलिस दूसरे जगहों पर लगे सीसीटीवी को बारीकी से खंगाल रही है. पुलिस को शक है कि चोर ने पहले दुकान की रेकी की होगी. इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें -किराना दुकान से चार लाख रुपये की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
पहले के मामले हैं अनसुलझे : बता दें कि कुछ दिनों पहले इसी इलाके में दिनदहाड़े एक राइस मिलर से 9 लाख बीस हजार रुपए की उठाईगिरी हुई थी. इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. अब ये दूसरी बड़ी चोरी की वारदात हुई है. ऐसे में लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है.