महासमुंद: कोविड-19 महामारी की वजह से पूरा देश घर में कैद था. ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, दुकानें सब बंद थी. इसके साथ ही खेल के मैदान पर सन्नाटा पसरा हुआ था. करीब तीन महीने तक खिलाड़ी बिना प्रैक्टिस के घर पर ही थे. लेकिन अनलॉक-1 में ग्राउंड्स पर रौनक लौटने लगी है और खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए वापस आने लगे हैं. कई हफ्तों से रुकी प्रैक्टिस की खुशी खिलाड़ियों के चेहरे पर झलक रही है.
SPECIAL: लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, लोगों ने जताई साइकिल वाले दिन लौटने की संभावना
महासमुंद के मिनी स्टेडियम में फिर से रौनक लौट आई है. यहां अब खिलाड़ी महीनों बाद प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. मिनी स्टेडियम में हैंडबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल ग्राउंड, बॉल बैडमिंटन कोर्ट, फुटबॉल और क्रिकेट का ग्राउंड है. परीक्षा खत्म होते ही हर साल बच्चे इन ग्राउंड में खेलने पहुंच जाते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इस मैदान सूना पड़ा रहा. हालांकि अब रौनक लौट रही है.
फिटनेस पर पड़ा प्रभाव
ग्राउंड में वापसी करते ही खिलाड़ियों के चेहरे खुशी से खिल उठे. प्लेयर्स ने कहा कि खेल उनका जीवन है. कोरोना की वजह से न वे खेल पा रहे थे और न प्रैक्टिस कर पा रहे थे, जिससे उन्हें हताशा हो रही थी. खिलाड़ी कहते हैं कि मैदान में लौटते ही उनमें फुर्ती लौट आई है. इस साल स्कूल कैलेंडर भी अभी तक नहीं बन पाया है. नेशनल गेम्स पर भी कोरोना का ग्रहण दिख रहा है. कुछ खिलाड़ियों के पास इस बार नेशनल खेलने का चांस था, जो पूरा होते नहीं नजर आ रहा है.
ग्राउंड को किया गया सैनिटाइज
छत्तीसगढ़ हैंडबॉल के चेयरमैन विनोद चंद्राकर ने बताया कि खिलाड़ियों का ग्राउंड से दूर रहना दुर्भाग्यजनक है. सरकार ने अनलॉक के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैं, इसे ध्यान में रखते हुए खिलाड़ी मैदान में लौटे हैं. उन्होंने बताया कि ग्राउंड खोलने से पहले उसे सैनिटाइज किया जाता है. आने वाले खिलाड़ी भी पहले खुद को सैनिटाइज करते हैं, उसके बाद मैदान में प्रवेश करते हैं. खिलाड़ी पूरे नियमों का पालन करते हुए प्रैक्टिस कर रहे हैं.
वापसी पर खेला गया मैच
खिलाड़ियों ने बताया ग्राउंड में वापस आने के बाद उन्होंने एक फ्लड लाइट मैच का आयोजन किया, इसमें हैंडबॉल के चेयरमैन भी शामिल हुए. इस शो मैच में 90 के दशक के सीनियर खिलाड़ियों के साथ जूनियर टीम के खिलाड़ियों ने शानदार मैच खेला. जूनियर खिलाड़ियों ने बताया कि उन्होंने इस दौरान सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव से काफी कुछ सीखा. वहीं वर्षों बाद मैदान में वापसी करने के बाद सीनियर खिलाड़ियों ने रोजाना ग्राउंड आकर खेलने की बात कही.