महासमुंद: सरायपाली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलेंडा के क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करना बीजेपी नेताओं को भारी पड़ गया. प्रशासन से बिना अनुमति लिए बीजेपी नेता क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर लोगों का हालचाल जान रहे थे. जब इसकी जानकारी सरायपाली एसडीएम को लगी, तो उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर सभी नेताओं को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया है.
बीजेपी नेताओं ने कलेंडा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में बिना अनुमति के प्रवेश किया और लोगों का हालचाल जान रहे थे. इस दौरान एसडीएम को इसकी सूचना मिली. जिसके बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के आदेश पर सभी नेताओं के रैपिड टेस्ट किट से जांच करवाया गया. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों का हाल जान रहे थे बीजेपी नेता
इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, पूर्व विधायक विमल चोपड़ा, पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल, पूर्व विधायक रामलाल चौहान, मंडल अध्यक्ष धनेश नायक, कामता पटेल, विपिन उपोवेजा सहित अन्य बीजेपी नेता मौजूद थे. बता दें कि विगत दिनों कलेंडा क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक महिला की मौत हुई थी. इसके बाद आज बीजेपी के आला नेता क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर लोगों का हाल-चाल जान रहे थे.
पढ़ें- महासमुंद: पुल से नीचे गिरी कार, दो लोगों की मौत, तीन घायल
कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई
कलेक्टर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन के नियम बिल्कुल साफ हैं और जो लोग इस केंद्र के भीतर गए हैं उन्हें अनिवार्य रूप से चौदह दिन क्वॉरेंटाइन रहना होगा, जो कि उनकी खुद की सेहत के लिए और बाकी तमाम लोगों की सेहत के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति हो, क्वॉरेंटाइन की शर्तों से किसी को छूट नहीं मिल सकती. उन्होंने कहा कि केन्द्र के बाहर ताला लगाकर रखा गया है और सबकी कोरोना जांच की जाती है.