गरियाबंद: गरियाबंद में कलेक्टर और एसपी ने अचानक उप-जेल का निरीक्षण किया. अफसरों ने देखा कि जेल के अंदर कोई गैरकानूनी कार्य तो नहीं किया जा रहा है. बारीकी से तलाशी ली गई और पता लगाया गया कि मोबाइल फोन गुटका नशे का सामान आदि कुछ अंदर उपलब्ध तो नहीं होता है.
इसके बाद कैदियों से बात की गई. इसके अलावा ड्यूटी चार्ट के हिसाब से इस वक्त ड्यूटी में सभी सिपाही मौजूद हैं या नहीं यह भी देखा गया. जेल के सीसीटीवी कैमरे भी ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं इसकी जांच की गई बकायदा एक एक चीज के बारे में पूछताछ की गई.
गरियाबंद चुनाव आयोग के निर्देशानुसार गरियाबंद जिले के जिलाधीश श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, अपर कलेक्टर जीआर चौरसिया समेत तमाम अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण किया.