ETV Bharat / city

कोरबा में दिखा जुगाड़ का कमाल, गर्मी में ठंडी राहत दे रहा कबाड़ से बना कूलर - कोरबा में जुगाड़ से बनाया मिनी कूलर

कोरबा में इन दिनों एक सब्जी व्यवसायी काफी फेमस हो रहा है.क्योंकि इस सब्जी व्यवसायी ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया है,जिसे देखने के बाद हर कोई कह रहा है वाह क्या बात है.

wonder of jugaad shown in Korba
कोरबा में दिखा जुगाड़ का कमाल
author img

By

Published : May 14, 2022, 7:52 PM IST

कोरबा : 43 डिग्री तापमान वाले भीषण गर्मी के मौसम में आसमान से आग बरसने जैसा अनुभव होता है. ऐसे में हर व्यक्ति पेड़ की छांव और ठंडी हवा की तलाश में रहता है. लेकिन कोरबा में सड़क किनारे बैठे सब्जी विक्रेता ने खुद के लिए जुगाड़ से ठंडी हवा का इंतजाम कर (wonder of jugaad shown in Korba) लिया है. अब इनका जुगाड़ पूरे शहर में फेमस हो रहा है.जो कोई भी अब्दुल के पास सब्जी लेने के लिए आता है. वो इस जुगाड़ की तारीफ किए बगैर नहीं रहता क्योंकि ये जुगाड़ ना सिर्फ सस्ता है.बल्कि गर्मी के तपिश को आसानी से दूर भी कर रहा है.

कैसे जुगाड़ से बनाया कूलर : अब्दुल ने टमाटर बेचने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक कैरेट में एग्जॉस्ट फैन लगाकर उसे मिनी कूलर का रूप दे दिया है. इसी में पंप फिट करके पानी का भी इंतजाम किया है. अब वह कड़ी धूप में सड़क किनारे बैठकर ठंडी हवा का आनंद लेते हुए अब्दुल सब्जी बेच रहे हैं.जिसके कारण गर्मी में उनका धंधा भी नहीं प्रभावित हो (Mini cooler made from jugaad in Korba) रहा.



देसी जुगाड़ में कितना आया खर्च : शहर के 15 ब्लॉक, पंप हाउस में रहने वाले अब्दुल राउफ मुड़ापार में सब्जी की दुकान लगाते हैं. सड़क किनारे बैठकर वह सब्जी का व्यवसाय करते हैं. अब्दुल कहते हैं कि "भीषण गर्मी में पेड़ के नीचे बैठकर सब्जी बेचना काफी मुश्किल हो रहा था. गर्मी इतनी थी कि सब्जियां भी सूखकर खराब हो रहीं थीं.ऐसे में भाई ने देसी जुगाड़ से कूलर बनाने का सोचा. अब्दुल के भाई इस मामले में काफी उस्ताद हैं. दोनों ने टमाटर का 1 कैरेट निकाला. उसमें घर में पड़ा पुराना एग्जॉस्ट फैन फिट कर दिया. तीनों ओर से इसमें खस भी लगा दिया. इसके बाद एक प्लास्टिक के ड्रम को काटकर कूलर की टंकी बना दी और इसी में मोटर पंप सेट कर दिया.''

कोरबा में दिखा जुगाड़ का कमाल गर्मी में ठंडी राहत दे रहा कबाड़ से बना कूलर
ठंडी हवा के साथ सब्जियों भी अब ताजी : अब यह कूलर फर्स्ट क्लास हवा दे रहा है. एक व्यक्ति के लिए यह बेहद शानदार इंतजाम है. धूप में भी अब्दुल आराम से पेड़ के नीचे बैठकर सब्जी बेच रहे हैं. कूलर की ठंडी हवा सब्जियों को भी हरा रखती है.जिससे कारोबार में असर नहीं पड़ता.

ये भी पढ़ें- सावधान! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे अमानक बर्फ, हो सकती है गंभीर बीमारी

कोरबा में पॉपुलर हो रहा जुगाड़ कूलर :अब्दुल के देसी जुगाड़ वाले कूलर को लोग बिना देखे नहीं रह पाते. लोगों में यह कौतूहल का विषय बन गया है. सड़क किनारे जितने भी लोग अब्दुल से सब्जी खरीदते हैं. वो अब्दुल से कूलर के बारे में जरूर पूछते हैं. इसकी तस्वीर खींचते हैं और फिर सब्जी लेकर आगे बढ़ जाते हैं. अब्दुल के मुताबिक गर्मी की शुरुआत से ही यह कूलर चल रहा है. जिसे दिन भर चलाया जा सकता है.

कोरबा : 43 डिग्री तापमान वाले भीषण गर्मी के मौसम में आसमान से आग बरसने जैसा अनुभव होता है. ऐसे में हर व्यक्ति पेड़ की छांव और ठंडी हवा की तलाश में रहता है. लेकिन कोरबा में सड़क किनारे बैठे सब्जी विक्रेता ने खुद के लिए जुगाड़ से ठंडी हवा का इंतजाम कर (wonder of jugaad shown in Korba) लिया है. अब इनका जुगाड़ पूरे शहर में फेमस हो रहा है.जो कोई भी अब्दुल के पास सब्जी लेने के लिए आता है. वो इस जुगाड़ की तारीफ किए बगैर नहीं रहता क्योंकि ये जुगाड़ ना सिर्फ सस्ता है.बल्कि गर्मी के तपिश को आसानी से दूर भी कर रहा है.

कैसे जुगाड़ से बनाया कूलर : अब्दुल ने टमाटर बेचने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक कैरेट में एग्जॉस्ट फैन लगाकर उसे मिनी कूलर का रूप दे दिया है. इसी में पंप फिट करके पानी का भी इंतजाम किया है. अब वह कड़ी धूप में सड़क किनारे बैठकर ठंडी हवा का आनंद लेते हुए अब्दुल सब्जी बेच रहे हैं.जिसके कारण गर्मी में उनका धंधा भी नहीं प्रभावित हो (Mini cooler made from jugaad in Korba) रहा.



देसी जुगाड़ में कितना आया खर्च : शहर के 15 ब्लॉक, पंप हाउस में रहने वाले अब्दुल राउफ मुड़ापार में सब्जी की दुकान लगाते हैं. सड़क किनारे बैठकर वह सब्जी का व्यवसाय करते हैं. अब्दुल कहते हैं कि "भीषण गर्मी में पेड़ के नीचे बैठकर सब्जी बेचना काफी मुश्किल हो रहा था. गर्मी इतनी थी कि सब्जियां भी सूखकर खराब हो रहीं थीं.ऐसे में भाई ने देसी जुगाड़ से कूलर बनाने का सोचा. अब्दुल के भाई इस मामले में काफी उस्ताद हैं. दोनों ने टमाटर का 1 कैरेट निकाला. उसमें घर में पड़ा पुराना एग्जॉस्ट फैन फिट कर दिया. तीनों ओर से इसमें खस भी लगा दिया. इसके बाद एक प्लास्टिक के ड्रम को काटकर कूलर की टंकी बना दी और इसी में मोटर पंप सेट कर दिया.''

कोरबा में दिखा जुगाड़ का कमाल गर्मी में ठंडी राहत दे रहा कबाड़ से बना कूलर
ठंडी हवा के साथ सब्जियों भी अब ताजी : अब यह कूलर फर्स्ट क्लास हवा दे रहा है. एक व्यक्ति के लिए यह बेहद शानदार इंतजाम है. धूप में भी अब्दुल आराम से पेड़ के नीचे बैठकर सब्जी बेच रहे हैं. कूलर की ठंडी हवा सब्जियों को भी हरा रखती है.जिससे कारोबार में असर नहीं पड़ता.

ये भी पढ़ें- सावधान! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे अमानक बर्फ, हो सकती है गंभीर बीमारी

कोरबा में पॉपुलर हो रहा जुगाड़ कूलर :अब्दुल के देसी जुगाड़ वाले कूलर को लोग बिना देखे नहीं रह पाते. लोगों में यह कौतूहल का विषय बन गया है. सड़क किनारे जितने भी लोग अब्दुल से सब्जी खरीदते हैं. वो अब्दुल से कूलर के बारे में जरूर पूछते हैं. इसकी तस्वीर खींचते हैं और फिर सब्जी लेकर आगे बढ़ जाते हैं. अब्दुल के मुताबिक गर्मी की शुरुआत से ही यह कूलर चल रहा है. जिसे दिन भर चलाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.