कोरबा: बांगो पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पिथोरिया में एक महिला ने छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्मदाह की कोशिश की. महिला को आनन-फानन में कोरबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर रूप से झुलसी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
पीड़ित महिला के पति ने बताया कि वो गुरुवार रात वो पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार से मिलकर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी आग की लपटों से घिरी हुई है. जल्दी-जल्दी उसने पानी से आग बुझाई लेकिन तब तक महिला झुलस चुकी थी. इसके बाद पीड़िता को आनन-फानन में कोरबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- दर्द से कराह रही गर्भवती को पुलिसवाले खाट पर उठाकर एंबुलेंस तक लाए
युवकों ने मौका देखकर दिया घटना को अंजाम
पीड़िता के पति ने बताया कि ढूंढी गांव के रहने वाले तीन युवकों ने शरद, सरोज और प्रीतम ने उसके घर पहुंचकर महिला के साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने के बाद भी युवक पीड़िता के साथ जबरदस्ती करते रहे. बचने के लिए महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. महिला का इलाज जारी है और मजिस्ट्रियल बयान भी दर्ज करवा दिया है.