कोरबा :कोरबा जिले के दीपका थानांतर्गत ( Korba Deepka Police Station) संचालित एक निजी कंपनी में काम करने वाले अधेड़ और दो मजदूरों की बड़ी बेरहमी से स्टील की रॉड से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों मजदूर हाथ जोड़कर माफी के साथ रहम की भीख मांग रहे हैं, लेकिन इन पर रॉड बरसाने वाले को जरा सा भी तरस नहीं आ रहा है. मारते-मारते रॉड का एक हिस्सा मुड़ गया तो उसे पैर से सीधा करने के बाद फिर से मोटा युवक रॉड बरसाता नजर आ रहा है.
कहां का है मामला : स्थानीय लोगों के मुताबिक रॉड बरसाने वाला व्यक्ति दीपका का रहने वाला है. उसने अपनी इस बेरहम करतूत को सोशल मीडिया में भी बड़ी बेशर्मी से वायरल (Video viral in social media of Korba) किया . बहरहाल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दीपका में सरगर्मी तो है लेकिन अब तक किसी तरह की शिकवा-शिकायत दीपका थाने या पुलिस में नहीं हुई है. हो सकता है कि पिटाई खाने वाले इस शख्स से घबरा गए हों. लोगों ने इस घटना को अनुचित ठहराते हुए कहा है कि यदि किसी तरह की शिकायत थी तो इन्हें काम से निकाल देना था, लेकिन इस तरह अमानवीयता उचित नहीं.
पुलिस का जांच का भरोसा : दीपका थाने के सब इंस्पेक्टर कर्मुसाय पैकरा ने वीडियो की जांच की बात कही है. उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने मामले को जांच में लिया है.
कोयलांचल में खूब हो रहे वीडियो वायरल : कोयलांचल क्षेत्र दीपका, हरदीबाजार में पिछले कुछ दिनों से वायरल वीडियो चर्चा में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले कोयला चोरी का एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हुआ (Video of coal theft goes viral) था. जिसे बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने जारी किया था. इस पर आईजी ने जांच बिठाई थी, दो टीआई भी नपे थे. यह मामला अभी जांच के दायरे में है.
ये भी पढ़ें- दीपका पेट्रोल पंप में ASI की दबंगई का वीडियो, जांच बैठी तो कहा- जाम खाली कराने पहुंचा
एसआई के मारपीट का वीडियो भी हुआ था वायरल : लगभग 1 हफ्ते पहले दीपका थाने के एक एएसआई का पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारी से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ (Video of Deepka ASI goes viral) था. इसमें भी एसपी भोजराम पटेल ने जांच के आदेश दिए थे. अब इसी क्षेत्र से एक व्यक्ति ने दो मजदूरों को बांधकर लोहे के रॉड से मारपीट करने का वीडियो वायरल किया है. इसे भी पुलिस ने जांच में ले लिया है.