ETV Bharat / city

कोरबा कोविड अस्पताल में संक्रमित महिला का हुआ सुरक्षित प्रसव - Delivery of corona infected woman

कोरबा के कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया. महिला और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है. कलेक्टर ने मेडिकल स्टाफ को बधाई दी है.

Safe delivery of woman in Korba covid Hospital
अस्पताल में संक्रमित महिला का हुआ सुरक्षित प्रसव
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 9:05 PM IST

कोरबा: अक्टूबर की पहली सुबह ने कोरबा के कोविड हॉस्पिटल में नकारात्मकता के बीच थोड़ी खुशियां बिखेर दी. कोविड हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला भर्ती है. शुक्रवार की सुबह कोविड हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. संक्रमित महिला ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया है.

पढ़ें-कोरबा में 58.5 फीसदी लोगों ने कोरोना से जीती जंग, ग्रामीण क्षेत्र में रिकवरी रेट सबसे ज्यादा

लाॅकडाउन खुलने के साथ ही रजगामार निवासी 24 वर्षीय कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की जिंदगी में नई खुशियां लेकर आई. जिले के कोविड अस्पताल में महिला ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया है. कोरोना महामारी के दौर में जिले के ईएसआईसी कोविड अस्पताल में मेडिकल टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कोविड अस्पताल के डाक्टरों ने कोरोना संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव कराया है. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं.

कलेक्टर ने मेडिकल स्टाफ को दी बधाई

मेडिकल टीम ने नवजात शिशु की देखभाल की जा रही है. महिला का कोरोना का इलाज जारी है. इएसआईसी कोविड अस्पताल कोरबा में किसी कोरोना संक्रमित महिला का प्रसव का पहला मामला है. कलेक्टर किरण कौशल ने शिशुवती माता को बधाई दी और कोविड अस्पताल के पूरे मेडिकल स्टाफ की तारीफ कर हौसला बढ़ाया है. कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती महिला के कोविड-19 संक्रमित होने के कारण सुरक्षित प्रसव कराना चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसे डाक्टरों की टीम ने अच्छे ढंग से पूर्ण किया. कलेक्टर ने कहा कि जिले में बनाए गये कोविड अस्पताल में ईलाज कराने वाले मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. कोविड अस्पताल में कुशल डाक्टरों और नर्सों की मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई गई है.

बच्चे की हो रही देखभाल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीबी बोर्डे ने बताया कि 24 वर्षीय रजगामार निवासी गर्भवती महिला ए-सिम्प्टोमेटिक कोरोना पॉजिटिव है. महिला का ईलाज होम आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा था. प्रसव पीड़ा शुरू होने पर एक अक्टूबर को ईएसआईसी कोरबा में भर्ती कराया गया. सुबह 7 बजकर 38 मिनट पर उनका सफलतापूर्वक प्रसव कराया जिसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. नर्स लगातार जच्चा-बच्चा की देखभाल कर रही है.

कोरबा: अक्टूबर की पहली सुबह ने कोरबा के कोविड हॉस्पिटल में नकारात्मकता के बीच थोड़ी खुशियां बिखेर दी. कोविड हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला भर्ती है. शुक्रवार की सुबह कोविड हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. संक्रमित महिला ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया है.

पढ़ें-कोरबा में 58.5 फीसदी लोगों ने कोरोना से जीती जंग, ग्रामीण क्षेत्र में रिकवरी रेट सबसे ज्यादा

लाॅकडाउन खुलने के साथ ही रजगामार निवासी 24 वर्षीय कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की जिंदगी में नई खुशियां लेकर आई. जिले के कोविड अस्पताल में महिला ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया है. कोरोना महामारी के दौर में जिले के ईएसआईसी कोविड अस्पताल में मेडिकल टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कोविड अस्पताल के डाक्टरों ने कोरोना संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव कराया है. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं.

कलेक्टर ने मेडिकल स्टाफ को दी बधाई

मेडिकल टीम ने नवजात शिशु की देखभाल की जा रही है. महिला का कोरोना का इलाज जारी है. इएसआईसी कोविड अस्पताल कोरबा में किसी कोरोना संक्रमित महिला का प्रसव का पहला मामला है. कलेक्टर किरण कौशल ने शिशुवती माता को बधाई दी और कोविड अस्पताल के पूरे मेडिकल स्टाफ की तारीफ कर हौसला बढ़ाया है. कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती महिला के कोविड-19 संक्रमित होने के कारण सुरक्षित प्रसव कराना चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसे डाक्टरों की टीम ने अच्छे ढंग से पूर्ण किया. कलेक्टर ने कहा कि जिले में बनाए गये कोविड अस्पताल में ईलाज कराने वाले मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. कोविड अस्पताल में कुशल डाक्टरों और नर्सों की मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई गई है.

बच्चे की हो रही देखभाल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीबी बोर्डे ने बताया कि 24 वर्षीय रजगामार निवासी गर्भवती महिला ए-सिम्प्टोमेटिक कोरोना पॉजिटिव है. महिला का ईलाज होम आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा था. प्रसव पीड़ा शुरू होने पर एक अक्टूबर को ईएसआईसी कोरबा में भर्ती कराया गया. सुबह 7 बजकर 38 मिनट पर उनका सफलतापूर्वक प्रसव कराया जिसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. नर्स लगातार जच्चा-बच्चा की देखभाल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.