कोरबा: 38 मजदूरों को लेकर जा रहा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लापरवाहीपूर्वक 38 मजदूरों को एक छोटे पिकअप में ले जाया जा रहा था. टैंकर को ओवरटेक करते हुए कोरबा-चांपा मार्ग पर वाहन ने अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई. इस वाहन की चपेट में एक बाइक भी आ गई. इसमें सवार परिवार को गंभीर चोट आई है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- बलरामपुर में नहीं हैं महिलाएं सुरक्षित, राजपुर में फिर एक नाबालिग से दुष्कर्म
कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर गौ माता चौक के पास ये हादसा हुआ. रेलवे स्टेशन के निकट इन दिनों रेल लाइन मरम्मत का काम जारी है. ठेका कंपनी रोज ही इस तरह छोटे पिकअप वाहन में मजदूरों को लेकर जाते हैं. शुक्रवार की देर शाम पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 एमपी 3638 में मजदूर जा रहे थे. वाहन ओवरलोडेड होने की वजह से अनियंत्रित हो गया. ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में यह दो बार पलटा और फिर उल्टी दिशा में खड़ा हो गया. इस दौरान पिकअप का टायर भी फट गया.
![pickup-vehicle-overturns-in-korba-more-than-20-workers-injured](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-02-majdurpickup-av-7208587_12122020102322_1212f_1607748802_93.jpg)
![pickup-vehicle-overturns-in-korba-more-than-20-workers-injured](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-03-accident-news-korba-vb-cgc10104_11122020211916_1112f_1607701756_171.jpg)
चपेट में आई बाइक
ठीक इसी समय उल्टी दिशा से उरगा की ओर से आ रहे बाकीमोंगरा के मोहम्मद शमशेर, उनकी बेटी फरजाना और बेटा मोहम्मद शादाब भी पिकअप की चपेट में आ गए. बाइक पिकअप के नीचे दबकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों बाइक सवार भी घायल हो गए. पिकअप में सवार लगभग सभी मजदूरों को भी चोटें आई हैं. मौके पर पहुंचे कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा और डायल 112 की टीम ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
यातायात नियमों के अनुसार मालवाहक वाहन में किसी भी व्यक्ति को इस तरह नहीं लेकर जाया जा सकता है, लेकिन जिले में ऐसे कई उदाहरण मिल जाएंगे, जब मालवाहक वाहनों में मजदूरों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंसकर कर ले जाया जाता है. हादसे का शिकार मौजूदा वाहन भी रोज ही मजदूरों को इसी तरह लेकर जाता है. सीतामणी के पास भी यातायात विभाग की चौकी मौजूद है, बावजूद इसके वाहन पर कार्रवाई नहीं की गई, जिसका यह परिणाम सामने आया है.
मजदूरों का मूवमेंट शुरू होते ही बढ़ी घटनाएं
लॉकडाउन के दौरान मरम्मत और कंस्ट्रक्शन से कार्य बंद पड़े थे, अब वह सभी कार्य फिर से शुरू हो रहे हैं. ऐसे में मजदूरों को मालवाहक वाहनों में लेकर जाना आम बात हो गया है. इन पर ठोस कार्रवाई नहीं होने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है.