कोरबाः कोरोना संकट के 2 साल बाद धनतेरस (Dhanteras) पर बाजार पूरी तरह से सजे हुए थे. व्यापारियों को खरीदारों का इंतजार था और उम्मीद के मुताबिक ही इस बार कोरबा के बाजार में लगभग 200 करोड़ रुपयों का कारोबार (200 crore business) हुआ है.
रियल स्टेट कारोबार मंदा
रियल स्टेट सेक्टर इस बार धनतेरस में काफी मंदा रहा. उम्मीद के मुताबिक इस बार जमीन और रियल स्टेट में लोगों ने ज्यादा इन्वेस्ट नहीं किया है. इसके बजाय अधिकतर लोगों ने सोने में अपना पैसा निवेश किया है. स्वर्ण आभूषण से ज्यादा इस बार ज्वेलरी शॉप में सोने के बिस्किट आदि की खरीदारी हुई है.
बर्तन और वाहन भी बिके
सराफा के बाद जिस क्षेत्र में सर्वाधिक खरीदारी हुई है वह बर्तन और ऑटोमोबाइल है. कोरबा जिला में दो चक्का के साथ ही चार चक्का वाहनों की भी जमकर खरीदारी हुई है. यही हाल बर्तन का भी है. लोगों ने बड़े पैमाने पर बर्तन की खरीदारी भी की है.
DHANTERAS 2021 : बिलासपुर में 250 करोड़ का कारोबार, 90 लाख की गाड़ियां भी लोगों को खूब भाईं
फाइनेंस के विकल्प से इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में बहार
इस वर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में भी जमकर खरीदारी हुई है. वर्तमान समय में कई कंपनियां हैं. जो 20 के इलेक्ट्रॉनिक सामानों को फाइनेंस करती हैं. 2 से 3 हजार की आसान मासिक किस्तों में महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामानों को फाइनेंस करने के लिए 0% फाइनेंस की सुविध उपलब्ध है. यह विकल्प मिलने से लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी जमकर खरीदारी की है. अब 20 से 25 हजार रुपये तक के मोबाइल फोन की खरीदारी बेहद सामान्य बात है.
सोने की खारीदारी अधिक
जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने बताया कि इस कोरोना के पहले जैसे खरीदारी हुआ करती थी. इस बार उससे भी अधिक खरीदारी लोगों ने की है. खास तौर पर सर्राफा बाजार में काफी रौनक रही. लोगों ने निवेश करने की सोच के साथ सोने के बिस्किट की जमकर खरीदारी की है. लोग पुराने जमाने की तरह, परंपरागत तौर पर सोने में निवेश करने की ओर लौट रहे हैं. कुल मिलाकर इस बार 200 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई है.