कोरबा: कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से अब ज्यादातर काम घर बैठे किए जाने की कोशिशें की जा रही हैं. काम पर कोरोना का प्रभाव न पड़े इस लिहाज से सरकार ने कई कामों को डिजिटल कर दिया है ताकि समय पर काम के साथ-साथ सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जा सके. इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और कई क्षेत्रों में काम भी किया जा रहा है.
इसी के तहत अब रोजगार सहायता के इच्छुक अभ्यर्थी अपने रोजगार पंजीयन का नवीनीकरण घर बैठे करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें कार्यालय आने की कोई जरूरत नहीं होगोी. कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा ने रोजगार सहायता के इच्छुक अभ्यर्थियों का काम आसान कर दिया है. इसके तहत पंजीयन नवीनीकरण का काम अब वाट्सएप के जरिए प्राप्त दस्तावेज के आधार पर किया जाएगा.
युवाओं को अब घर बैठे मिलेगी सुविधा
जिला रोजगार अधिकारी जेपी खाण्डे ने बताया कि अब युवाओं को लॉकडाउन की अवधि में कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है. वे रोजगार पंजीयन के नवीनीकरण के लिए वाट्सएप नंबर 9109308593 पर अपने रोजगार पंजीयन कार्ड को भेजकर नवीनीकरण करा सकते हैं. इसके एक हफ्ते बाद अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय से ओरिजनल रोजगार पंजीयन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
पढ़ें- क्वॉरेंटाइन सेंटर अव्यवस्था होने से मजदूर नाराज, बोले- 'समय पर नहीं मिल रहा खाना'
कॉल या मैसेज कर ले सकते हैं मार्गदर्शन
लॉकडाउन अवधि में कार्यालय की ओर से युवाओं के लिए ये सुविधा प्रारंभ की गई है. जिन आवेदकों को करियर काउंसलिंग और मार्गदर्शन की जरूरत हो वे जिला रोजगार अधिकारी के वाट्सएप नंबर 9109308593 पर संपर्क कर सकते हैं. इस नंबर पर संपर्क कर वे घर बैठे अपनी समस्या और जो भी जानकारी वो चाहते हैं आसानी से पा सकते हैं.