कोरबा: कोरोना काल में काफी दिनों तक स्विमिंग पूल का संचालन पूरी तरह से बंद रहा. पूल में एंट्री को बैन कर दिया गया था. इसके बाद कुछ समय के लिए पूल को शुरू किया गया, लेकिन वर्तमान समय में इसे दोबारा बंद कर दिया गया है. खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में नगर पालिक निगम के स्विमिंग पूल का खिलाड़ियों के पास दूसरा कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है. आगामी मार्च में स्विमिंग की प्रतियोगिताएं शुरू होंगी, लेकिन खिलाड़ियों को इसकी प्रैक्टिस नहीं मिल पा रही है. पूल कब से शुरू किया जाएगा, इसकी कोई आधिकारिक सूचना भी नहीं है.
कोरबा में राष्ट्रीय स्तर के तैराक (National level swimmer in Korba)
कोरबा जिले में स्विमिंग करने वाले खिलाड़ियों की अच्छी खासी संख्या है. स्विमिंग के 10 से ज्यादा राष्ट्रीय खिलाड़ी कोरबा जिले में मौजूद हैं. इन सभी को प्रैक्टिस के लिए टीपी नगर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में मौजूद स्विमिंग पूल पर आश्रित होना पड़ता है. कोरबा के खिलाड़ियों की मांग है कि स्विमिंग पूल संचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाए.
कोरबा में मार्च से राष्ट्रीय स्वीमिंग प्रतियोगिताएं (National swimming competitions from March in Korba)
स्विमिंग का खेल सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. सामान्य तौर पर गर्मियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही स्विमिंग प्रतियोगिताओं की शुरुआत भी हो जाती है. आने वाले मार्च के महीने में कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हैं. जिनमें जिले के खिलाड़ी शिरकत करेंगे. लेकिन स्विमिंग पूल नहीं खुलने से खिलाड़ियों में मायूसी है.