कोरबा: प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर पूर्व में कथरीमाल सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बैठ (Nankiram Kanwar on indefinite hunger strike) गए हैं. अपने समर्थकों एवं भाजपा नेताओं के साथ पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने उरगा चौक को जाम कर दिया है. जिससे यहां वाहनों की कतार लग गयी है.
korba news: अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ननकीराम कंवर - Nankiram Kanwar
korba news कोरबा में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बैठ गए हैं. कथरीमाल सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं देने तक उन्होंने भूख हड़ताल जारी रखने की बात कही हैं.
भूख हड़ताल पर बैठे ननकीराम कंवर
कोरबा: प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर पूर्व में कथरीमाल सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बैठ (Nankiram Kanwar on indefinite hunger strike) गए हैं. अपने समर्थकों एवं भाजपा नेताओं के साथ पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने उरगा चौक को जाम कर दिया है. जिससे यहां वाहनों की कतार लग गयी है.