ETV Bharat / city

सीएम की तारीफ करने वाले ननकीराम के बदले सुर, कहा- 'भूपेश सरकार को किया जाए भंग' - Nankiram wrote a letter Governor

कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करने वाले पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने अब पंचायतों के संवैधानिक अधिकार को समाप्त करने और केंद्रीय मदों की राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाकर प्रदेश सरकार को भंग करने की मांग राज्यपाल से की है.

Nankiram wrote a letter Governor
छत्तीसगढ़ सरकार भंग करने की मांग
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 8:56 AM IST

Updated : Jun 23, 2021, 10:21 AM IST

कोरबा: कुछ दिन पहले एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की तारीफ करने वाले प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर (Senior tribal leader and former home minister Nankiram Kanwar) ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार को भंग करने की मांग की है. इस पत्र में उन्होंने सरकार पर पंचायतों के संवैधानिक अधिकार को समाप्त करने और केंद्रीय मदों की राशि के दुरूपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्च पर फेल हुई है, इस कारण उसे जल्द से जल्द भंग कर दिया जाए.

Nankiram wrote a letter Governor
छत्तीसगढ़ सरकार भंग करने की मांग

18 जून को हुए कार्यक्रम में सीएम की जमकर की थी तारीफ

ननकीराम कंवर 18 जून को हुए लोकार्पण समारोह (launch ceremony) में शामिल हुए थे. इसमें सीएम (cm) ने भी वर्चुअली रूप से हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि सीएम तो अच्छा सोचते हैं, लेकिन उनके अफसर धरातल पर गड़बड़ कर रहे हैं. सीएम खूब तरक्की करें, आज सीएम हैं कल पीएम बनें. वहीं अभी इस बात को कुछ दिन भी नहीं बीते कि ननकीराम कंवर ने राज्यपाल को तीन पन्नों का पत्र लिखकर राज्य सरकार भंग करने की मांग की है.

बघेल सरकार का तोहफा, 56 तहसीलदार बनाए गए डिप्टी कलेक्टर

योजनाओं के विपरीत कार्य करने का लगाया आरोप

ननकी ने पत्र में उल्लेख किया है कि राज्य सरकार (state government) केंद्र सरकार द्वारा घोषित योजनाओं के विपरीत कार्य कर रही है. इससे संवैधानिक अधिकार कमजोर हो रहे हैं. उन्होंने भूपेश सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया और कहा कि सरकार शासन करने में सक्षम नहीं है. केंद्र सरकार की योजनाओं को भी पलीता लगा रही है, इसे भंग कर देना चाहिए. इन सभी बातों का जिक्र करते हुए उन्होंने 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राज्यपाल अनुसुइया उइके (Anusuiya Uikey) को भेजा.

Nankiram wrote a letter Governor
छत्तीसगढ़ सरकार भंग करने की मांग

बिना नौकरी वालों को छत्तीसगढ़ सरकार जल्द दे सकती है ये राहत, इस जिले में सबसे ज्यादा बेरोजगार

पंचायतों के अधिकारों का हनन करने का लगाया आरोप

ननकीराम कंवर ने मनरेगा में जेसीबी मशीनों से काम कराने, गौठान बनाने में पंचायतों के अधिकारों का हनन और राशि का और केंद्रीय मदों की राशि का दुरुपयोग करने आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के चावल का हितग्राहियों को सही वितरण नहीं करने, वन विभाग में कैम्पा मद व मनरेगा स्वीकृत वन विभाग के कार्यों में जेसीबी लगाने, खाद की निर्धारित दर से अधिक में बिक्री करने, प्रधानमंत्री आवास योजना और इसकी राशि का मनमाने ढंग से दुरुपयोग करने की भी शिकायत की है.

गौठानों में लगा केंद्र सरकार का पैसा

ननकीराम ने सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी (Narva, Garva, Ghurva and Bari) के तहत पंचायतों में निर्मित गौठानों पर भी सवाल उठाए हैं. ननकी का कहना है कि गौठानों का निर्माण सरकार ने वाहवाही लूटने के लिए तो कर दिया, लेकिन इसमें पैसे केंद्र सरकार के लगे हैं.

कोरबा: कुछ दिन पहले एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की तारीफ करने वाले प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर (Senior tribal leader and former home minister Nankiram Kanwar) ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार को भंग करने की मांग की है. इस पत्र में उन्होंने सरकार पर पंचायतों के संवैधानिक अधिकार को समाप्त करने और केंद्रीय मदों की राशि के दुरूपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्च पर फेल हुई है, इस कारण उसे जल्द से जल्द भंग कर दिया जाए.

Nankiram wrote a letter Governor
छत्तीसगढ़ सरकार भंग करने की मांग

18 जून को हुए कार्यक्रम में सीएम की जमकर की थी तारीफ

ननकीराम कंवर 18 जून को हुए लोकार्पण समारोह (launch ceremony) में शामिल हुए थे. इसमें सीएम (cm) ने भी वर्चुअली रूप से हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि सीएम तो अच्छा सोचते हैं, लेकिन उनके अफसर धरातल पर गड़बड़ कर रहे हैं. सीएम खूब तरक्की करें, आज सीएम हैं कल पीएम बनें. वहीं अभी इस बात को कुछ दिन भी नहीं बीते कि ननकीराम कंवर ने राज्यपाल को तीन पन्नों का पत्र लिखकर राज्य सरकार भंग करने की मांग की है.

बघेल सरकार का तोहफा, 56 तहसीलदार बनाए गए डिप्टी कलेक्टर

योजनाओं के विपरीत कार्य करने का लगाया आरोप

ननकी ने पत्र में उल्लेख किया है कि राज्य सरकार (state government) केंद्र सरकार द्वारा घोषित योजनाओं के विपरीत कार्य कर रही है. इससे संवैधानिक अधिकार कमजोर हो रहे हैं. उन्होंने भूपेश सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया और कहा कि सरकार शासन करने में सक्षम नहीं है. केंद्र सरकार की योजनाओं को भी पलीता लगा रही है, इसे भंग कर देना चाहिए. इन सभी बातों का जिक्र करते हुए उन्होंने 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राज्यपाल अनुसुइया उइके (Anusuiya Uikey) को भेजा.

Nankiram wrote a letter Governor
छत्तीसगढ़ सरकार भंग करने की मांग

बिना नौकरी वालों को छत्तीसगढ़ सरकार जल्द दे सकती है ये राहत, इस जिले में सबसे ज्यादा बेरोजगार

पंचायतों के अधिकारों का हनन करने का लगाया आरोप

ननकीराम कंवर ने मनरेगा में जेसीबी मशीनों से काम कराने, गौठान बनाने में पंचायतों के अधिकारों का हनन और राशि का और केंद्रीय मदों की राशि का दुरुपयोग करने आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के चावल का हितग्राहियों को सही वितरण नहीं करने, वन विभाग में कैम्पा मद व मनरेगा स्वीकृत वन विभाग के कार्यों में जेसीबी लगाने, खाद की निर्धारित दर से अधिक में बिक्री करने, प्रधानमंत्री आवास योजना और इसकी राशि का मनमाने ढंग से दुरुपयोग करने की भी शिकायत की है.

गौठानों में लगा केंद्र सरकार का पैसा

ननकीराम ने सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी (Narva, Garva, Ghurva and Bari) के तहत पंचायतों में निर्मित गौठानों पर भी सवाल उठाए हैं. ननकी का कहना है कि गौठानों का निर्माण सरकार ने वाहवाही लूटने के लिए तो कर दिया, लेकिन इसमें पैसे केंद्र सरकार के लगे हैं.

Last Updated : Jun 23, 2021, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.