ETV Bharat / city

कोरबा में अजगर की जान के साथ खिलवाड़, देखिये वीडियो

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 3:10 PM IST

कोरबा में अजगर की जान के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया (messing with python in korba) है. अजगर सड़क पार कर रहा था तभी कुछ युवकों ने उससे छेड़खानी करनी शुरु की.

messing with python in korba
कोरबा में अजगर की जान के साथ खिलवाड़

कोरबा : बारिश का मौसम आते ही जीव जंतुओं का आगमन हो जाता है.इसी कड़ी में सांप, बिच्छू और कीड़े अक्सर हमारे घरों में घुस जाते हैं. या फिर कॉलोनी में दिखाई देते हैं. कुछ दिन पहले घंटाघर में उस वक्त यातायात चरमरा गई थी जब एक सांप रोड पार कर रहा था. जिसके बाद उसका रेस्क्यू किया गया. तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. ऐसी ही घटना कल रात कोसाबाड़ी में रात करीब 11 बजे (Korba viral video ) घटी.

कोरबा में अजगर की जान के साथ खिलवाड़
अजगर को परेशान करने का वीडियो वायरल : रोड पार करता एक विशाल अजगर अपने रास्ते जा रहा (messing with python in korba) था. जिसको बेवजह कुछ युवक परेशान करते नजर आए ये वाक्या घण्टों चलता रहा. इस घटना को उसके ही अपने कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर (Korba python viral video ) दिया. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा अजगर अपने रास्ते जा रहा था. जिसको कुछ युवक परेशान कर रहे थे वो अपने साथ-साथ लोगों को भी खतरे में डाल रहें थे.

वन विभाग पर उठे सवाल : आश्चर्य की बात तो यह हैं कि कुछ ही मीटर की दूरी पर ही वन विभाग का (Korba Forest Department ) कार्यालय हैं, अजगर एक संरक्षित जीव हैं जो की शेडयूल में हैं. जिसे पकड़ना, परेशान करना या रखना अपराध है. इसके लिए लिए वन अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया जा सकता हैं. ताकि आगे इस तरफ की घटना शहर में न घटे और लोग वन विभाग से अधीकृत रेस्क्यू टीम को सूचना दें.

सांप पकड़ने वालों की तादाद बढ़ी : जिले में इस वक्त सांप पकड़ने वालों की बाढ़ सी आ गई हैं. सांप निकलने की जानकारी मिलने पर कोई भी सांप पकड़ने पहुंच जाता है. इस ओर भी वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठाता दिख रहा. मानो एक बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा हो. इस ओर भी वन विभाग को ध्यान देना चाहिए, नहीं तो शहर में तस्करी के मामले आते देर नहीं लगेगी,अब देखना होगा इस पर वन विभाग क्या कार्यवाही करता हैं.

कोरबा : बारिश का मौसम आते ही जीव जंतुओं का आगमन हो जाता है.इसी कड़ी में सांप, बिच्छू और कीड़े अक्सर हमारे घरों में घुस जाते हैं. या फिर कॉलोनी में दिखाई देते हैं. कुछ दिन पहले घंटाघर में उस वक्त यातायात चरमरा गई थी जब एक सांप रोड पार कर रहा था. जिसके बाद उसका रेस्क्यू किया गया. तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. ऐसी ही घटना कल रात कोसाबाड़ी में रात करीब 11 बजे (Korba viral video ) घटी.

कोरबा में अजगर की जान के साथ खिलवाड़
अजगर को परेशान करने का वीडियो वायरल : रोड पार करता एक विशाल अजगर अपने रास्ते जा रहा (messing with python in korba) था. जिसको बेवजह कुछ युवक परेशान करते नजर आए ये वाक्या घण्टों चलता रहा. इस घटना को उसके ही अपने कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर (Korba python viral video ) दिया. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा अजगर अपने रास्ते जा रहा था. जिसको कुछ युवक परेशान कर रहे थे वो अपने साथ-साथ लोगों को भी खतरे में डाल रहें थे.

वन विभाग पर उठे सवाल : आश्चर्य की बात तो यह हैं कि कुछ ही मीटर की दूरी पर ही वन विभाग का (Korba Forest Department ) कार्यालय हैं, अजगर एक संरक्षित जीव हैं जो की शेडयूल में हैं. जिसे पकड़ना, परेशान करना या रखना अपराध है. इसके लिए लिए वन अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया जा सकता हैं. ताकि आगे इस तरफ की घटना शहर में न घटे और लोग वन विभाग से अधीकृत रेस्क्यू टीम को सूचना दें.

सांप पकड़ने वालों की तादाद बढ़ी : जिले में इस वक्त सांप पकड़ने वालों की बाढ़ सी आ गई हैं. सांप निकलने की जानकारी मिलने पर कोई भी सांप पकड़ने पहुंच जाता है. इस ओर भी वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठाता दिख रहा. मानो एक बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा हो. इस ओर भी वन विभाग को ध्यान देना चाहिए, नहीं तो शहर में तस्करी के मामले आते देर नहीं लगेगी,अब देखना होगा इस पर वन विभाग क्या कार्यवाही करता हैं.

Last Updated : Jul 14, 2022, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.