कोरबा : देशभर में नवरात्र का पर्व मनाया जा रहा है, सभी मां से विश्व कल्याण की कामना कर रहे हैं. जब भी विपदा आई है स्त्री के आदि शक्ति रुप ने रक्षा की है. ठीक ऐसे ही कोरबा में स्व सहायता समूह की महिलाएं कोरोना वायरस से बचाव के लिए इको फ्रेंडली मास्क तैयार कर रही हैं.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए बाजारों की मास्क की कमी है और अगर मिल भी रही है तो काफी अधिक कीमत पर, इसी हालात को देखते हुए जिले के रजगामार की महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने खुद ही मास्क बनाने की ठानी है.
कोरोना पर 'प्रहार' महिलाएं कर रही मास्क तैयार
कोरोना के कहर को देखते हुए महिलाएं अब अपने घर में ही दिन-रात जुटकर इको फ्रेंडली मास्क तैयार कर रही हैं, ताकि जरूरतमंदों को कम कीमत पर और गरीबों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जा सके.
स्व सहायता समूह की महिलाएं बना रहीं इको फ्रेंडली मास्क
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण गांव-गांव में फैल रहा है, जिसे देखते हुए उन्होंने काफी संख्या में वॉशेबल इको फ्रेंडली मास्क तैयार कर रही हैं. समूह की सदस्य अर्चना चौहान ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर से मास्क बनाने के लिए सलाह भी ली और इस मास्क को डॉक्टर ने भी अप्रूव किया है.
महिलाएं गरीबों को मुफ्त में बांटेंगी मास्क
लगातार आम लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं, और इसी से बचाव के लिए महिलाएं आगे आईं हैं, उन्होंने बताया कि उनके साथ काम करने वाली सभी महिलाएं चाहती है कि ये वायरस छत्तीसगढ़ में न फैले इसलिए पहले से ही बचाव को लेकर तैयारी की जा रही है.साथ ही उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को रियायती दर पर और गरीबों को मुफ्त में मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा.