कोरबा: बीते 12 जुलाई को जिले के कोतवाली थाने में अपहरण और गैंगरेप की सनसनीखेज शिकायत दर्ज हुई थी. जिसमें एक नाबालिग ने अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत थाने में की थी. शिकायत दर्ज होने के बाद छठवें दिन पुलिस को सफलता मिली. सीसीटीवी फुटेज की मदद से गैंगरेप में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. नाबालिग के साथ वारदात 4 जुलाई को हुई थी. लेकिन पीड़िता इतनी डर गई थी, कि उसने 12 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
राताखार से नाबालिग को उठा ले गए थे दुष्कर्मी : मामले में आरोपी अज्ञात थे. पीड़ित ने आरोपी युवकों को पहले कभी नहीं देखा था. इसलिए उनकी पतासाजी करने में पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. CCTV की बारीकी से पड़ताल करने पर पुलिस को फुटेज में एक आरोपी की तस्वीर दिखाई दी. इसी की मदद से अन्य आरोपियों की जानकारी मिली. पुलिस को आरोपियों के बिलासपुर में छुपे रहने के बारे में पता चला. इसके बाद पुलिस टीम तुरंत बिलासपुर पहुंची और चारों आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया.
कोरबा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म ! सभी आरोपी स्लम बस्ती के
ये हैं दुष्कर्म के आरोपी
आशीष कुमार, उम्र - 26 वर्ष, निवासी - मिशन रोड कोरबा
साहिल सागर, उम्र - 22 वर्ष, निवासी रामसागर पारा कोरबा
दीपेश प्रजापति, उम्र 19 वर्ष, निवासी राताखार कोरबा
रवि सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी मिशन रोड कोरबा
2 ने दुष्कर्म किया अन्य सहयोगी : इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (Additional Superintendent of Police Abhishek Verma) ने बताया "चारों आरोपियों को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोगों ने दुष्कर्म किया. फिलहाल 2 आरोपियों ने दुष्कर्म की बात स्वीकार की है. दो सहयोगी के तौर पर दुष्कर्म में शामिल रहे. लेकिन उनके खिलाफ भी दुष्कर्म की धाराओं के तहत ही कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जांच का विषय है."
एक जानकारी यह भी है कि पीड़ित नाबालिग ने जब बाल कल्याण समिति के सामने अपना बयान दर्ज कराया था. तब उसने 4 में से 3 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म की बात कही थी.