ETV Bharat / city

कोरबा में जीवनदीप समिति के कर्मचारियों की हड़ताल खत्म - जनवरी के मध्य में प्रशासन मांगों पर करेगा विचार

कोरबा जीवनदीप समिति कर्मचारियों ने 3 दिन बाद हड़ताल खत्म कर दिया (Korba Jeevandeep Samiti employees strike end) है. वापस कर्मचारी अपने काम पर लौट आये हैं. हालांकि जनवरी के मध्य तक मांगें पूरी न होने पर फिर से हड़ताल पर जाने की कर्मचारियों ने चुनौती दी है.

Korba Jeevandeep Samiti employees strike end
जीवनदीप समिति के कर्मचारियों की हड़ताल खत्म
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 8:31 PM IST

कोरबा: कोरबा में जीवनदीप समिति कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है (Korba Jeevandeep Samiti employees strike end) है. पिछले तीन दिनों से अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर थे. अस्पताल के 76 कर्मचारी वापस काम पर लौट आए हैं. कर्मचारियों ने तीन मांगों को लेकर हड़ताल किया (Korba Jeevandeep Samiti employees strike for three demands) था. प्रशासन ने कर्मचारियों की मांगों पर संज्ञान लेने के साथ इस दिशा में 15 जनवरी तक अगली कार्रवाई करने की बात कही है.

जीवनदीप समिति के कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

यह भी पढ़ेंः कोरबा में जीवनदीप समिति के कर्मचारियों ने निकाली रैली, कलेक्टर दर पर वेतन की मांग

वेतन वृद्धि सहित तीन मांगों को लेकर हड़ताल

कोरबा मेडिकल अस्पताल कॉलेज में जीवनदीप समिति के सदस्य स्वास्थ्य संबंधी हर तरह के काम करते हैं. हड़ताल पर जाने से समिति की व्यवस्था चरमराने लगी थी. हड़ताली कर्मचारियों की मांग वेतन में वृद्धि के साथ नौकरी में (Jeevandeep Samiti employees strike for salary hike) प्राथमिकता की है. हड़ताल के बाद से जिला अस्पताल में कई तरह की अव्यवस्था आने लगी थी. जिसके बाद कोरबा सीएमएचओ बीबी बोर्डे (Korba CMHO Bibi Borde) और सिविल सर्जन के.एल.ध्रुव (Civil Surgeon KL Dhruv) ने हड़ताली कर्मचारियों से चर्चा कर हड़ताल खत्म करने की अपील की.

बातचीत के बाद हड़ताल हुई खत्म

कोरबा नगर निगम आयुक्त सीएमएचओ सहित अन्य के साथ चर्चा के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म किया. चर्चा के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि 15 जनवरी के पहले जिला प्रशासन और जीवनदीप समिति के बीच चर्चा कर कुछ मांगों पर फैसला लिया जाएगा.

कोरबा: कोरबा में जीवनदीप समिति कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है (Korba Jeevandeep Samiti employees strike end) है. पिछले तीन दिनों से अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर थे. अस्पताल के 76 कर्मचारी वापस काम पर लौट आए हैं. कर्मचारियों ने तीन मांगों को लेकर हड़ताल किया (Korba Jeevandeep Samiti employees strike for three demands) था. प्रशासन ने कर्मचारियों की मांगों पर संज्ञान लेने के साथ इस दिशा में 15 जनवरी तक अगली कार्रवाई करने की बात कही है.

जीवनदीप समिति के कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

यह भी पढ़ेंः कोरबा में जीवनदीप समिति के कर्मचारियों ने निकाली रैली, कलेक्टर दर पर वेतन की मांग

वेतन वृद्धि सहित तीन मांगों को लेकर हड़ताल

कोरबा मेडिकल अस्पताल कॉलेज में जीवनदीप समिति के सदस्य स्वास्थ्य संबंधी हर तरह के काम करते हैं. हड़ताल पर जाने से समिति की व्यवस्था चरमराने लगी थी. हड़ताली कर्मचारियों की मांग वेतन में वृद्धि के साथ नौकरी में (Jeevandeep Samiti employees strike for salary hike) प्राथमिकता की है. हड़ताल के बाद से जिला अस्पताल में कई तरह की अव्यवस्था आने लगी थी. जिसके बाद कोरबा सीएमएचओ बीबी बोर्डे (Korba CMHO Bibi Borde) और सिविल सर्जन के.एल.ध्रुव (Civil Surgeon KL Dhruv) ने हड़ताली कर्मचारियों से चर्चा कर हड़ताल खत्म करने की अपील की.

बातचीत के बाद हड़ताल हुई खत्म

कोरबा नगर निगम आयुक्त सीएमएचओ सहित अन्य के साथ चर्चा के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म किया. चर्चा के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि 15 जनवरी के पहले जिला प्रशासन और जीवनदीप समिति के बीच चर्चा कर कुछ मांगों पर फैसला लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.